Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • MiG-21 Plane Crash: राजस्थान के बाड़मेर में सेना का मिग लड़ाकू विमान क्रैश, 2 पायलट शहीद

MiG-21 Plane Crash: राजस्थान के बाड़मेर में सेना का मिग लड़ाकू विमान क्रैश, 2 पायलट शहीद

MiG-21 Plane Crash: जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर में एक दुखद हादसा हुआ है। भारतीय वायु सेना का मिग-21 विमान बाड़मेर के भीमड़ा गांव में क्रैश हो गया। लोगों को जोरदार धमाके के साथ आग की बड़ी लपटें दिखाई दी हैं। मिग-21 क्रैश की सूचना से आस-पास के गांव में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा […]

MiG-21 Plane Crash
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2022 09:04:19 IST

MiG-21 Plane Crash:

जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर में एक दुखद हादसा हुआ है। भारतीय वायु सेना का मिग-21 विमान बाड़मेर के भीमड़ा गांव में क्रैश हो गया। लोगों को जोरदार धमाके के साथ आग की बड़ी लपटें दिखाई दी हैं। मिग-21 क्रैश की सूचना से आस-पास के गांव में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि विमान का मलबा भी आधा किलो मीटर के दायरे में फैल गया। इस हादसे में भारतीय वायु सेना के दोनों पायलट शहीद हो गए हैं।

क्रैश का वीभत्स वीडियो आया सामने

विमान क्रैश का वीभत्स वीडियो सामने आया है। वायु सेना ने इस हादसे पर बयान दिया है। वायुसेना ने कहा है कि दुर्घटना के बारे में तथ्य इकठ्ठा किए जा रहे हैं। बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि ये वायु सेना का विमान था जो भीमड़ा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

विमान के दोनों पायलट हुए शहीद

भारतीय वायु सेना ने जानकारी दी है कि इस दुर्घटना में मिग-21 ट्रेनर विमान के दोनों पायलट शहीद हो गए है। भारतीय वायु सेना को इस हादसे का गहरा अफसोस है और सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। दुर्घटना की वजहों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।

रक्षा मंत्री ने वायु सेना प्रमुख से बात की

लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से बात की। वायु सेना प्रमुख ने उन्हें घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

रक्षा मंत्री ने हादसे पर जताया दुख

बता दें कि इस हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि राजस्थान में बाड़मेर के पास भारतीय वायु सेना के मिग-21 ट्रेनर विमान के दुर्घटना में दो वायु योद्धाओं को खोने से गहरा दुख हुआ। राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण