Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अडानी को तुरंत गिरफ्तार करो! राहुल ने मोदी के सामने रख दी बड़ी डिमांड, बोले-अब तो चोर को मत बचाओ

अडानी को तुरंत गिरफ्तार करो! राहुल ने मोदी के सामने रख दी बड़ी डिमांड, बोले-अब तो चोर को मत बचाओ

राहुल में मीडिया के सामने कहा कि अडानी जी 2 हजार करोड़ का स्कैम करके बाहर घूम रहे हैं। उन्होंने अमेरिका में क्राइम किया है लेकिन भारत में उनके खिलाफ कुछ नहीं हो रहा।

Gautam Adani
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2024 13:08:23 IST

नई दिल्ली। भारत के महशूर उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में निवेशकों ने धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। उनपर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने एशिया में सौर परियोजनाओं के अनुबंध और वित्त पोषण हासिल करने लिए 2200 करोड़ की रिश्वत दी है। अब राहुल गांधी ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

गिरफ्तार करो पहले

राहुल में मीडिया के सामने कहा कि अडानी जी 2 हजार करोड़ का स्कैम करके बाहर घूम रहे हैं। उन्होंने अमेरिका में क्राइम किया है लेकिन भारत में उनके खिलाफ कुछ नहीं हो रहा। विपक्ष के नेता होने के नाते मैं यह मुद्दा उठा रहा हूं कि अडानी को भाजपा सपोर्ट कर रही है। इस मामले में जेपीसी का गठन किया जाए। प्रधानमंत्री मोदी खुद अडानी के साथ खड़े हुए हैं।

धीरे-धीरे सारा सच सामने आएगा

राहुल ने आगे कहा कि यहां कोई छोटा सा क्राइम कर देता है तो वो जेल चला जाता है। अडाणी का कुछ नहीं होता है क्योंकि प्रधानमन्त्री उनके दबाव में हैं। अडानी ने देश को हाई जैक करके रख लिया है। जब तक उनकी गिरफ़्तारी नहीं होती है, तब तक कोई बात नहीं होगी। अडानी भाजपा की फंडिंग करते हैं। अडाणी का जो मामला अमेरिका से सामने आया है वो अभी और आएगा। धीरे-धीरे सारा सच सामने आएगा।

 

मुस्लिम से हिंदू बनी लड़की तो तिलमिलाए मुसलमानों ने बेच दिया, कई दिनों तक जबरदस्ती बलात्कार करता रहा ख़रीददार

फडणवीस ही बनेंगे महाराष्ट्र के सीएम, भागवत से मुलाकात के बाद सारा प्लान सेट!