Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Arvind Kejriwal On Gurugram Muslim Family Mob Attack: गुरुग्राम में होली के दिन मुस्लिम फैमिली की पिटाई पर भड़के अरविंद केजरीवाल, बोले- पीएम नरेंद्र मोदी हिटलर की राह पर चल रहे हैं, बीजेपी गुंडों की पार्टी

Arvind Kejriwal On Gurugram Muslim Family Mob Attack: गुरुग्राम में होली के दिन मुस्लिम फैमिली की पिटाई पर भड़के अरविंद केजरीवाल, बोले- पीएम नरेंद्र मोदी हिटलर की राह पर चल रहे हैं, बीजेपी गुंडों की पार्टी

Arvind Kejriwal On Gurugram Muslim Family Mob Attack: हाल ही में गुरुग्राम में होली के दिन एक मुस्लिम परिवार के घर में घुसकर पिटाई की गई. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भड़क गए. उन्होंने भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी हिटलर की राह पर चल रहे हैं. उन्होंने बीजेपी को गुंडों की पार्टी बताया है.

Delhi Police failure CM AArvind Kejriwal slapped again in Roadshow
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2019 11:53:30 IST

नई दिल्ली. होली के दिन गुरुवार को गुरुग्राम के भोंडसी में 20 से 25 गुंडों ने एक घर में घुसकर एक परिवार के लोगों को लाठी-डंडों से पीटा. इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो शायद परिवार के किसी सदस्य ने बनाई है. मारपीट के दौरान परिवार के कुछ सदस्यों को छत पर बंद कर रखा था. वहीं से किसी ने वीडियो को रिकॉर्ड किया.

इस वीडियो को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी देखा. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बारे में भी लिखा. वीडियो देखकर अरविंद केजरीवाल भड़क गए. उन्होंने ट्विटर पर लिखकर अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने वीडियो को लेकर केंद्र सरकार, भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, ये वीडीयो देखिए. हमारे कौन से ग्रंथ में लिखा है मुसलमानों को मारो? गीता में? रामायण में? हनुमान चालिसा में? ये लोग हिंदू नहीं हैं, हिंदुओं के वेष में गुंडे हैं. इनकी पार्टी लुच्चे, लफंगे, गुंडों की फौज है. इनसे देश और हिंदू धर्म दोनों को बचाना हर भारतवासी का फर्ज है.

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, हिट्लर भी सत्ता के लिए यही करता था. हिट्लर के गुंडे लोगों को पीटते थे, उनका ख़ून करते थे और पुलिस जिन्हें मारा, उन्हीं के खिलाफ केस करती थी. मोदी जी भी ये सत्ता के लिए करवा रहे हैं, हिट्लर के रास्ते चल रहे हैं. पर मोदी समर्थकों को दिखाई नहीं देता कि हमारा भारत किधर जा रहा है?

अरविंद केजरीवाल के अलावा मनीष सिसौदिया ने भी वीडियो के बारे में लिखा. उन्होंने लिखा, अब चौकीदार के कहने पर पुलिस उस आदमी को पकड़ कर थाने में बंद करेगी जिसने इस घटना का वीडियो बनाया… इसीलिए @ArvindKejriwal कह रहे हैं, अगर ये चौकीदार दोबारा जीत गया तो हर घर में यही हाल होगा.

Gurugram Muslim Family Mob Attack: गुरुग्राम में खूनी होली, दबंगों ने मुस्लिम परिवार को बेरहमी से पीटा, वीडियो में कैद हुई चीख पुकार

Bihar NDA List Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बिहार एनडीए की सीटों का ऐलान, बेगूसराय से बीजेपी के टिकट पर गिरिराज सिंह लड़ेंगे चुनाव

Tags