Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Arvind Kejriwal on Odd-Even Extension: सीएम अरविंद केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली में प्रदूषण के हालात नहीं सुधरे तो 18 नवंबर से फिर ऑड ईवन संभव, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से मांगी रिपोर्ट

Arvind Kejriwal on Odd-Even Extension: सीएम अरविंद केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली में प्रदूषण के हालात नहीं सुधरे तो 18 नवंबर से फिर ऑड ईवन संभव, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से मांगी रिपोर्ट

Arvind Kejriwal on Odd-Even Extension, Odd Even Aage Badhane per Arvind Kejriwal ka byaan: सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली में प्रदूषण के हालात नहीं सुधरे तो 18 नवंबर से फिर ऑड ईवन संभव हो सकता है. दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम का आज आखिरी दिन है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऑड-ईवन स्कीम का विस्तार करने पर अंतिम फैसला सोमवार को लिया जाएगा. दिल्ली में ऑड-ईवन योजना आज खत्म होने के बाद दो दिन स्थिति को देखा जाएगा उसके बाद सोमवार को विस्तार समीक्षा के बाद बताया जाएगा.

Arvind Kejriwal on Odd-Even Extension
inkhbar News
  • Last Updated: November 15, 2019 13:09:57 IST

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि ऑड-ईवन स्कीम जो 12 नवंबर से 4 दिन के लिए शुरू हुई थी उसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. आज इसका आखिरी दिन है और प्रदूषण के स्तर में कोई राहत नहीं है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आज कहा, मौसम निगरानी एजेंसियों ने कहा है कि आने वाले 2-3 दिनों में प्रदूषण का स्तर कम हो जाएगा, इसलिए हम ऑड-ईवन योजना का विस्तार नहीं करेंगे और लोगों को किसी भी तरह की अनावश्यक असुविधा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा, सोमवार को भी इस योजना को अंतिम रूप देने के लिए आखिरी विचार किया जाएगा. केजरीवाल ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो ऑड-ईवन योजना आगे बढ़ सकती है.

जहरीले धुएं की एक मोटी परत दिल्ली को घेरे हुए है और प्रदूषण का स्तर लगातार चौथे दिन भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है, जिससे लोगों को गले में समस्या, आंखों में खुजली, सांस लेने में तकलीफ और सूखी खांसी जैसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आज सुबह 11:30 बजे हवा की गुणवत्ता 466 दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल आज बंद रहे क्योंकि हवा की गुणवत्ता ‘आपातकालीन’ स्तरों के करीब थी. गुरुवार को कई बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शहर में वायु-प्रदूषण संकट को कम करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की.

मंत्री ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जहां उन्होंने कहा, मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में अगले 2-3 दिनों में हवा की गुणवत्ता में सुधार होगा. यदि वायु की गुणवत्ता में सुधार नहीं होता है, तो हम 18 नवंबर को ऑड-ईवन वाहन योजना के विस्तार पर निर्णय लेंगे. इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली सरकार को एक नोटिस जारी किया, जिसमें ऑड-ईवन योजना को चुनौती दी गई थी. शीर्ष अदालत ने इस साल अक्टूबर से 14 नवंबर तक दिल्ली में प्रदूषण के आंकड़े दिखाने का भी निर्देश दिया.

सुप्रीम कोर्ट ने भी ऑड-ईवन पर दिल्ली सरकार से रिपोर्ट मांगी है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि ये बताइए कि ओड ईवन से वायु प्रदूषण को लेकर कोई फायदा हुआ है या नही? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस समय दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 600 को पार कर गया है. घर के कमरों में भी ऐसी ही स्थिति है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वायु प्रदूषण से हर कोई प्रभावित हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कहा कि एयर प्यूरीफायर टॉवर दिल्ली में लगाने को लेकर रोड मैप तैयार करे.

Also read, ये भी पढ़ें: AQI Today in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में ऑड-इवन योजना का आखिरी दिन, प्रदूषण से कोई राहत नहीं है, एक्यूआई 500 पहुंचा

Delhi Odd Even Scheme May Extend: आप नेता संजय सिंह ने कहा- दिल्ली में ऑड ईवन को अच्छा रिस्पॉन्स, बढ़ सकती है अवधि

Supreme Court On Delhi NCR Air Pollution AQI: दिल्ली-एनसीआर में जानलेवा प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र सरकार को दिए निर्देश- पॉल्यूशन से लड़ने के लिए हाइड्रोजन बेस्ड फ्यूल टेक्नोलॉजी पर दें जोर

Punjab CM Amarinder Singh Culprit of Delhi Pollution: पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह हैं दिल्ली के पॉल्यूशन के खलनायक, नासा की तस्वीरों में देखें हर तरफ जल रही है पराली

Tags