Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राज्यसभा टिकट न मिलने से नाराज कुमार विश्वास का केजरीवाल पर शायराना तंज, कहा मेरे लहजे में जी हुजूर न था

राज्यसभा टिकट न मिलने से नाराज कुमार विश्वास का केजरीवाल पर शायराना तंज, कहा मेरे लहजे में जी हुजूर न था

राज्य सभा टिकट न मिलने ने से आम आदमी पार्टी से नाराज चल रहे कुमार विश्वास ने एक ट्वीट के जरिए AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा है कि मेरे लहजे में जी-हुजूर न था, इससे ज्यादा मेरा कसूर न था.

कुमार विश्वास
inkhbar News
  • Last Updated: January 6, 2018 16:13:36 IST

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी में राज्यसभा सीटों को लेकर हुए घमासान में  राज्य सभा टिकट न मिलने ने से नाराज चल रहे कुमार विश्वास ने पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शायराना तंज किया है. विश्वास ने अपने एक ट्वीट में इंडिया टीवी के कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ में अपने इंटरव्यू का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है ‘मेरे लहजे में जी-हुजूर न था, इससे ज्यादा मेरा कसूर न था’. बता दें कि इससे पहले भी विश्वास ने नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग और फिल्म बाहुबली के किरदारों शिवगामी, माहिष्मति,  कटप्पा का नाम लेकर गोपाल राय और पार्टी पर हमला किया था.

दरअसल पार्टी में घमासान के बीच गोपाल राय ने विश्वास पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ‘उनके नाराज़ होने की कोई वजह नहीं हैं नाराज़ तो सारे लोग उनसे हैं. जो वादे उन्होंने पार्टी से किये वो पूरा करने की जगह पूरी पार्टी का छीछालेदर करते रहे और ऊपर से उम्मीद करते रहे कि राज्य सभा मे भेज दिया जाए और फिर भी नाराज़ होकर बैठे हैं. उनको ठंडे दिमाग से पिछले आठ महीनों की गतिविधियों पर पुनर्विचार करने चाहिए पार्टी ने अभी सिर्फ यही निर्णय लिया है कि राज्य सभा उनको नही भेजा जाएगा इसके अलावा कोई कार्रवाई नही की है’.

इसके जवाब में विश्वास ने कहा था कि ‘पांच राज्यों के प्रभारी, दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष, पीएसी मेंबर, राष्ट्रीय प्रवक्ता, विधायक और मंत्री जैसे 9 पदों पर रहने वाले गोपाल राय कार्यकर्ताओं को मीर जाफर कहते हैं. आज 7 महीने बाद उनकी कुंभकर्णी नींद खुली है. पार्टी ने उनके बयान से किनारा कर लिया है.’

आम आदमी पार्टी महासंग्राम: जुबानी जंग में कूदे पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान, कुमार विश्वास को बताया ‘फुंका हुआ कारतूस’

कुमार विश्वास ने आप नेताओं को दी कांग्रेस से राजनीति सीखने की सलाह, कहा- कांग्रेस को बधाई जो वह अपने हारे हुए उम्मीदवार को राज्यसभा भिजवा रही है

Tags