Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पद्मावत विवाद को लेकर ओवैसी का PM मोदी पर निशाना, कहा- केवल मुसलमानों के लिए है 56 इंच का सीना

पद्मावत विवाद को लेकर ओवैसी का PM मोदी पर निशाना, कहा- केवल मुसलमानों के लिए है 56 इंच का सीना

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के खिलाफ AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. ओवैसी पहले भी मुसलमानों से पद्मावत ना देखने की अपील कर चुके हैं

Asaduddi Owaisi attacks on PM Modi over Padmaavat protest
inkhbar News
  • Last Updated: January 25, 2018 13:12:24 IST

नई दिल्लीः देश भर में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ‘पकौड़ा’ पॉलिटिक्स कर रही है. बड़ी सरलता से केंद्र सरकार ने फिल्म के फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के आगे आत्मसर्पण कर दिया. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका 56 इंच का सीना केवल मुसलमानों के लिए ही है.

ऐसा पहली बार नहीं है ओवैसी ने केंद्र सरकार या पीएम मोदी को निशाने पर लिया हो. इससे पहले उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा था कि बीजेपी और आरएसएस दलित-मुस्लिम मुक्त भारत बनाना चाहते हैं. साथ ही पद्मावत को लेकर भी उन्होंने कहा था कि फिल्म के विरोध में राजपूतों के विरोध के बाद सरकार को एक कमेटी का गठन करना पड़ा. यह उनकी ताकत है कि सरकार को उनकी मांगों के आगे झुकना पड़ा.

बता दें कि ओवैसी ने फिल्म पद्मावत का विरोध भी किया था उन्होंने मुसलमानों से फिल्म न देखने की अपील करते हुए कहा था कि मुसलमान राजपूतों से कुछ सीखें. उन्होंने कहा था कि अल्लाह ने हमें ऐसी बेकार फिल्म देखने के लिए नहीं बनाया है. जिसके बाद एक बार फिर ओवैसी ने फिल्म को लेकर हो रहे प्रदर्शन को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है.

यह भी पढ़ें- पद्मावत को असदुद्दीन ओवैसी ने बताया बकवास, मुसलमानों से बोले- अल्लाह ने हमें ऐसी मनहूस फिल्म देखने के लिए नहीं बनाया है

असदुद्दीन ओवैसी ने फिर साधा BJP-RSS पर निशाना, बोले भारत को दलित-मुस्लिम मुक्त करना चाहते हैं

Tags