Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Asaduddin Owaisi: शहीद कैप्टन शुभम की मां को जबरदस्ती चेक देने पर ओवैसी का BJP पर निशाना, जानें क्या कहा

Asaduddin Owaisi: शहीद कैप्टन शुभम की मां को जबरदस्ती चेक देने पर ओवैसी का BJP पर निशाना, जानें क्या कहा

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए कैप्टन शुभम गुप्ता की मां को जबरदस्ती चेक थमा कर फोटो खिंचवाने वाले उत्तर प्रदेश के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पर अब असदुद्दीन ओवैसी ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस मामले के जरिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर […]

asaduddin-owaisi
inkhbar News
  • Last Updated: November 26, 2023 10:25:21 IST

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए कैप्टन शुभम गुप्ता की मां को जबरदस्ती चेक थमा कर फोटो खिंचवाने वाले उत्तर प्रदेश के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पर अब असदुद्दीन ओवैसी ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस मामले के जरिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।तेलंगाना में नौ सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़ रही की पार्टी एआईएमआईएम के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे ओवैसी ने कहा कि बीजेपी के बड़े-बड़े नेता यहां चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं। रक्षा मंत्री, प्रधानमंत्री देशभक्ति दिखा रहे हैं और उधर उनके मंत्री शहीद कैप्टन की मां को जबरदस्ती चेक थमा रहे हैं।

तेजस से पीएम के उड़ान भरने पर तंज

प्रधानमंत्री मोदी के तेजस में उड़ान भरने को लेकर भी ओवैसी ने तंज कसा। य़ूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट में मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के वायरल हुए वीडियो को लेकर ओवैसी ने कहा कि आज एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कैप्टन शुभम गुप्ता की मां रो रही हैं और यूपी के मंत्री उसको जबरदस्ती चेक थमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह कह रही हैं कि मेरे दुख की प्रदर्शनी मत लगाओ, लेकिन भाजपा के मंत्री जो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, राष्ट्रवाद की बातें करते हैं, वो एक मां के गम को भी नहीं समझते हैं।

‘गम को बनाया पब्लिसिटी का जरिया’

असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले को लेकर सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने शहीद परिवार के गम को भी पब्लिसिटी का जरिया बनाया है। उन्होंने कहा कि हम पीएम से पूछते हैं कि आपने एक शहीद कैप्टन की मां के गम को भी पब्लिसिटी का तरीका बनाया है। एक मां ने अपने बहादुर बेटे को देश के लिए खोया है।