Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Asaduddin Owaisi to Imran Khan Remarks: पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को असदुद्दीन ओवैसी की दो टूक, कहा- क्या हैं अल्पसंख्यकों के अधिकार ये भारत से सीखें

Asaduddin Owaisi to Imran Khan Remarks: पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को असदुद्दीन ओवैसी की दो टूक, कहा- क्या हैं अल्पसंख्यकों के अधिकार ये भारत से सीखें

Asaduddin Owaisi to Imran Khan Remarks: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अल्पसंख्यक अधिकारों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की टिप्पणी पर उन्हें जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक तो मुस्लिम ही वहां का राष्ट्रपति बन सकता है, लेकिन भारत में ऐसा नहीं है.

Assaddudin-Owaisi
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2018 07:43:18 IST

नई दिल्ली. हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन औवैसी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को दो टूक जवाब दिया है. उन्होंने इमरान खान के भारत पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट किया. ओवैसी ने ट्वीट करके कहा, ‘पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक, केवल एक मुस्लिम ही राष्ट्रपति बनने के काबिल है. भारत ने वंचित तबकों से आने वाले कई राष्ट्रपतियों को देखा है. खान साहब के लिए यह सही वक्त है कि वह हमसे समावेशी राजनीति और अल्पसंख्यक अधिकारों के बारे में कुछ सीखें.

बता दें कि भारत में अल्पसंख्यक अधिकारों को लेकर पाक पीएम इमरान खान ने एक बयान दिया था जिसपर असदुद्दीन ओवैसी ने उन्हें आईना दिखाया है. इमरान खान ने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बयान की तरफ इशारा करके कहा था कि भारत में अल्पसंख्यकों को समान दर्जा नहीं मिलता है. इमरान खान ने ये बयान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर दिया. उन्होंने नसीरुद्दीन शाह के बयान की आड़ में भारत पर हमला बोला और कहा, ‘अब तो भारत में भी लोग कहने लगे हैं कि वहां अल्पसंख्यकों के साथ समान व्यवहार नहीं होता. वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसा बर्ताव किया जाता है.’

इमरान खान के इस बयान पर नसीरुद्दीन शाह ने भी जवाब दिया था. नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मिस्टर खान को सिर्फ उन मुद्दों पर ही बात करनी चाहिए जो उनके देश से संबंधित हैं, न कि उन मुद्दों पर जिनका उनसे वास्ता ही नहीं है. हम पिछले 70 सालों से एक लोकतंत्र हैं और जानते हैं कि हमें अपनी देखभाल कैसे करनी है.’ बात दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोहत्या की अफवाह पर भड़की हिंसा पर नसीरुद्दीन शाह ने कहा था, ‘हम देख रहे हैं कि एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत से ज्यादा अहमियत गाय की मौत को दी जा रही है. मुझे ऐसे में अपने बच्चों के बारे में सोचकर चिंता होती है.’ इसी के बाद नसीरुद्दीन के शाह पर विवाद छिड़ा. इसी बयान की तर्ज पर पाक पीएम ने भी भारत पर टिप्पणी की.

Naseeruddin Shah on Imran Khan: इमरान खान पर नसीरुद्दीन शाह का पलटवार, बोले- अपना पाकिस्तान संभालो

Imran Khan Supported Naseeruddin Shah: पाक पीएम इमरान खान ने किया नसीरुद्दीन शाह के बयान का समर्थन, कहा- जिन्ना जानते थे भारत असहिष्णु है

Tags