Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Asian Games 2023: भारत की टीम ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता

Asian Games 2023: भारत की टीम ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता

Asian Games 2023: चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों को 15 सितंबर को शानदार सफलता मिली है. भारत ने पुरुषों की दस मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। मिली जानकारी के अनुसार दिव्यांश पंवार, रुद्राक्ष पाटिल और ऐश्वर्य तोमर ने दस मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा […]

Asian Games 2023
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2023 09:52:59 IST

Asian Games 2023: चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों को 15 सितंबर को शानदार सफलता मिली है. भारत ने पुरुषों की दस मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। मिली जानकारी के अनुसार दिव्यांश पंवार, रुद्राक्ष पाटिल और ऐश्वर्य तोमर ने दस मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा जीती है।

भारत ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

आपको बता दें कि इस स्पर्धा में कोरिया गणराज्य 1890.1 अंक के साथ दूसरे और चीन 1888.2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं बीते रविवार को भारत ने एक सिल्वर मेडल और एक कांस्य पदक जीता। वहीं नौकायन में भी भारत प्रतियोगिताओं के पहले दिन दो सिल्वर मेडल और एक कांस्य पदक के साथ कुल 5 पदक जीतने में सफल रहा।

8 अक्टूबर तक चलेंगे एशियन गेम्स

बता दें कि चीन के हांगझोउ शहर में 19वें एशियाई गेम्स का आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं 23 सितंबर से 8 अक्टूबर 2023 तक एशियाई गेम्स आयोजित होंगे। इस दौरान 40 खेलों की 482 स्पर्धाओं आयोजित होगा। इन खेलों में 45 देशों के 10 हजार से अधिक एथलीट भाग ले रहे हैं।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन