Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सुप्रीम कोर्ट का आदेश- असम NRC के लिए 25 सितंबर से दोबारा दावा कर सकेंगे लोग, 23 अक्टूबर को अगली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट का आदेश- असम NRC के लिए 25 सितंबर से दोबारा दावा कर सकेंगे लोग, 23 अक्टूबर को अगली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को असम एनआरसी मामले की सुनवाई की. कोर्ट ने कहा कि जिन लोगों का नाम लिस्ट में नहीं है, वे दोबारा क्लेम कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें 60 दिनों का वक्त दिया जाएगा. वे 10 दस्तावेजों के आधार पर दावा कर सकते हैं. बाकी 5 दस्तावेजों पर सुप्रीम कोर्ट बाद में विचार करेगा.

Assam NRC, NRC, Supreme court, Assam NRC Supreme court, Assam NRC claims, NRC claim filing date, Assam news, assam claim fililng, latest NRC news, india news, breaking news, latest news
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2018 15:33:00 IST

नई दिल्ली: असम NRC मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिन लोगों का नाम NRC सूची में नहीं है, वे दोबारा इसके लिए दावा कर सकते हैं. कोर्ट ने कहा कि इसकी शुरुआत 25 सितंबर से होगी और इसके लिए 60 दिनों का वक्त दिया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दूसरा मौका केवल 10 दस्तावेजों के आधार पर ही निर्भर करेगा, बाकी 5 दस्तावेजों पर बाद में विचार किया जाएगा. 23 अक्टूबर को इस मामले की अगली सुनवाई होगी. 

कोर्ट ने NRC कॉडिनेटर प्रतीक हैजेला को कहा कि केंद्र सरकार के हलफनामे पर अपना जवाब दें. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम उन लोगों को मौका नहीं देना चाहते है जो कह रहे हैं कि ये A उनके दादा हैं और उसके बाद कहें कि अब A नहीं B हैं. वहीं याचिकाकर्ता की ओर से राजीव धवन ने कहा, यह एक अहम क्षेत्र है और कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया का मामला है.

सुप्रीम कोर्ट के इस मामले में दखल देने और याचिकाकर्ताओं के लोकस का सवाल नहीं है, यहां देखना चाहिए कि मामले की निष्पक्ष जांच हो रही हो. किसी आपराधिक मामले की जांच का मतलब ये नहीं कि किसी के सम्मान को ठेस पहुंचाई जाए. पिछले महीने के आखिर में कोर्ट ने एनआरसी के अंतिम मसौदे से बाहर रह गए 40 लाख लोगों को एक और मौका देने के फायदे और नुकसान समेत इसकी जटिलताओं पर को रिपोर्ट देने को कहा था.

बता दें कि जुलाई में पब्लिश हुए एनआरसी के फाइनल ड्राफ्ट में राज्य की 3.9 करोड़ आवेदकों में से 2.9 करोड़ लोगों को शामिल किया गया था. 40.07 लाख आवेदकों का नाम इस एेतिहासिक दस्तावेजेमं शामिल नहीं था. इस ड्राफ्ट का विपक्षी पार्टियों खासकर तृणमूल कांग्रेस ने विरोध किया था.एनआरसी में उन नागरिकों को शामिल किया जा रहा है, जो असम में 25 मार्च 1971 से रह रहे हैं.

असम एनआरसी: टीएमसी नेताओं को हिरासत में लेने को ममता बनर्जी ने बताया सुपर इमरजेंसी, कहा- बीजेपी हताश हो चुकी है

असम एनआरसी पर सिलचर एयरपोर्ट पर रोके गए टीएमसी सांसद और विधायक, कहा- पुलिस ने की हाथापाई

Tags