नई दिल्ली: असम लोक सेवा आयोग ने संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. बता दें कि एपीएससी संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित होने के इच्छुक उम्मीदवार एपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट apsc.nic.in पर परीक्षा तिथियां और आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं.
APSC CCE 2024 Prelims
ऑफिसियल नोटिस के मुताबिक सामान्य प्रतियोगी परीक्षा 17 मार्च, 2024 को जिला 32 मुख्यालय में आयोजित की जाएगी. बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्नों वाले 2 पेपर होते हैं, जिनमें से प्रत्येक 2 घंटे तक चलता है. पेपर I सामान्य अध्ययन I का होगा और पेपर II सामान्य अध्ययन II का होगा,और कुल अंक 400 अंक हैं और समय अवधि 4 घंटे है. गलत उत्तरों पर नकारात्मक अंक मिलते हैं. इस परीक्षा के जरिए विभिन्न सरकारी विभागों में कुल 235 पद भरे जाएंगे, पंजीकरण अवधि 12 जनवरी 2024 को शुरू हुई और 6 फरवरी 2024 को समाप्त हो चुकी है.
मुख्य परीक्षा में प्रवेश के लिए योग्य पाए गए उम्मीदवारों द्वारा प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम रैंकिंग में शामिल नहीं किया जाएगा. साथ ही संबंधित प्रवेश के लिए आवेदकों के आवेदन की स्थिति और प्रवेश का इलेक्ट्रॉनिक प्रमाण पत्र तय समय में वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. बता दें कि ई-प्रवेश प्रमाणपत्र की कोई हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाने वाली है.
1. ऑफिसियल वेबसाइट apsc.nic.in पर जाइए.
2. फिर होमपेज पर सीसीई प्रीलिम्स एडमिशन सर्टिफिकेट 2024 के लिए दिए गए लिंक पर टच करें.
3. इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी और अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें फिर सबमिट करें.
4. आपका APSC CCE Prelims हॉल टिकट 2024 स्क्रीन पर दिखेगा.
5. इसके बाद इसे डाउनलोड करें और आगे की जरूरतों के लिए इसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें .