Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Election Results 2023: चार राज्यों के चुनावी नतीजे आज, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

Election Results 2023: चार राज्यों के चुनावी नतीजे आज, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव की मतगणना आज यानी रविवार (3 दिसंबर) को हो रही है। पहले चुनाव आयोग ने मिजोरम विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए भी 3 दिसंबर की तारीख निर्धारित की थी लेकिन शुक्रवार (1 दिसंबर) को इसे संशोधित कर दिया गया। चुनाव आयोग ने कहा […]

राजस्थान की 81 सीटों पर एक भी महिला कैंडिडेट नहीं, कांग्रेस और भाजपा ने इतनी महिलाओं को दिया टिकट
inkhbar News
  • Last Updated: December 3, 2023 06:43:21 IST

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव की मतगणना आज यानी रविवार (3 दिसंबर) को हो रही है। पहले चुनाव आयोग ने मिजोरम विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए भी 3 दिसंबर की तारीख निर्धारित की थी लेकिन शुक्रवार (1 दिसंबर) को इसे संशोधित कर दिया गया। चुनाव आयोग ने कहा कि अब मिजोरम के चुनाव की मतगणना 4 दिसंबर को होगी। बता दें कि चार राज्यों के लिए मतगणना 8 बजे से शुरू होगी।

बीजेपी ने किया जीत का दावा

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा को बहुमत मिलने वाला है। एग्जिट पोल में भी इसका अनुमान जताया गया है। छत्तीसगढ़ में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, क्योंकि दो प्रमुख पार्टियों के बीच करीबी मुकाबला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदी पट्टी में 3-0 से जीतने वाली है।

क्या बोली कांग्रेस?

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डटोसरा ने कहा कि राजस्थान के मतदाताओं ने कांग्रेस प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है और उन्हें उनपर विश्वास है, क्योंकि पार्टी ने राज्य में बेहतरीन शासन चलाया है। कांग्रेस की गारंटी और पांच सालों में सरकार के जरिए किया गया काम ही वो चीजें हैं, जिनकी वजह से हमारी सरकार दोबारा बनेगी। हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे।