Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एम्स में भर्ती अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत नाजुक, शाहजहां रोड और अरबिंदो मार्ग बंद

एम्स में भर्ती अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत नाजुक, शाहजहां रोड और अरबिंदो मार्ग बंद

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत नासाज होने के चलके गुरुवार सुबह से ही कई बड़े नेता उनको देखने के लिए एम्स अस्पताल पहुंचे हैं. ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि एम्स के बाहर भारी भीड़ के चलते फिलहाल अरबिंदो मार्ग और शाहजहां रोड को बंद कर दिया गया है..

AIIMS MBBS 2019 Final Registration
inkhbar News
  • Last Updated: August 16, 2018 13:41:06 IST

नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्वास्थ नाजुक होने के चलते वे दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं जहां उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. ऐसे में एम्स के बाहर भीड़ भाड़ के कारण दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि फिलहाल अरबिंदो मार्ग और शाहजहां रोड को बंद कर दिया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि अरबिंदो मार्ग से नई दिल्ली और साउथ एक्सटेंशन से अरबिंदो मार्ग के रास्ते को बंद कर दिया गया है. इसे डायवर्ट करके अगस्त क्रांति मार्ग और हौजखास से रास्ता दिया गया है.

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत पिछले 36 घंटों में और भी अधिक बिगड़ गई है. ऐसे में गुरुवार सुबह से ही कई बड़े नेताओं के एम्स अस्पताल पहुंचने के कारण सड़कों पर भारी जाम है. गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी की किडनी की नली और मूत्र नली में इंफेक्शन की शिकायत है. उन्हें 11 जून को ही भर्ती करा दिया गया था. पूर्व प्रधानमंत्री के अलावा जाने माने कवि रहे वाजपेयी के लिए पूरा राष्ट्र प्रार्थना कर रहा है. वहीं सत्ता और विपक्ष दोनों के ही नेता ट्विटर पर वाजपेयी की दीर्घायु के लिए प्रार्थना संदेश लिख रहे हैं.

अब तक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत की खबर लेने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुरली मनोहर जोशी भी वाजपेयी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन के साथ कई नेता एम्स पहुंचे हैं.

VIDEO: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 5 बड़े भाषण जो हमेशा किए जाते हैं याद

अटल बिहारी वाजपेयी को यादकर फफककर रो पड़े यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

 

Tags