Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: सुशासन दिवस के रूप में मनाई जा रही स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: सुशासन दिवस के रूप में मनाई जा रही स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: आज दिवगंत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है. इस मौके पर देशभर में सुशासन दिवस मनाया जाएगा. अटल बिहारी वाजपेसी जी कांग्रेस सरकार से अलग पहले ऐसे प्रधानमंत्री रहे जिन्होंने अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा किया. उन्होंने तीन बार प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की. देश के लिए किए गए उनके कामों को ध्यान में रखकर उनकी याद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद भवन के सभागार में अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र बना 100 रुपए का सिक्का जारी किया.

Atal-Bihari-vajpayee
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2018 08:14:18 IST

नई दिल्ली. अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनेता थे जिन्होंने तीन बार बतौर प्रधानमंत्री देश की सेवा की. पहली बार वो 13 दिन के लिए प्रधानमंत्री रहे, फिर 13 महीनों के लिए और अंत में 1999 से 2004 तक पूरे 5 साल के कार्यकाल के लिए. आज उनकी जयंती है जिसे देशभर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा. वो पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने कांग्रेस सरकार से अलग अपना प्रधानमंत्री पद का कार्यकाल पूरा किया. वो भारतीय जनता पार्टी के सदस्य थे. वो चार दशकों से भी ज्यादा समय के लिए सांसद रहे. वो 10 बार लोकसभा के लिए और दो बार राज्यसभा के लिए भी चुने गए.

उन्होंने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में 1998 में पोखरन-2 परीक्षण करवाया था. उन्होंने पाकिस्तान के साथ रिश्तों को सुधारने की भी कोशिश की जिसके लिए वो बस द्वारा पाकिस्तान भी गए. उन्हें भारतीय सरकार ने 2015 में भारतीय उच्चतम सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा. 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार ने 25 दिसंबर उनके जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में घोषित कर दिया. 16 अगस्त 2018 को 93 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया. उनके निधन के बाद देशभर शोक में रहा. यहां तक की विदेश से भी कई नेता उनके अतिम संस्कार में शामिल हुए, जिनमें से एक पाकिस्तान के नेता सयैद अली जफर भी शामिल थे.

Inkhabar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में उनका चित्र बना 100 रुपए का सिक्का जारी किया. ये सिक्का 35 ग्राम वजन का है जिसके एक साइड अंग्रेजी और देवनागरी में अटलजी का नाम, उनका चित्र, अटलजी के जन्म का साल 1924 और मृत्यु का साल 2018 अंकित है. इसके दूसरे साइड अशोक स्तंभ बना है जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा है. इसके साथ नीचे एक तरफ देवनागरी में भारत और दूसरी ओर अंग्रेजी में इंडिया लिखा है. स्तंभ के नीचे रुपए के निशान के साथ उसकी कीमत 100 अंकित है.

Bhawan-Bhairon Passenger Ropeway: वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोप वे की शुरुआत, मात्र तीन मिनट में तय होगा तीन घंटे का सफर

Ram Setu Rail Line: नए साल से पहले नरेंद्र मोदी सरकार का देशवासियों को तोहफा, रामसेतु तक रेल लाइन का प्रस्ताव मंजूर

Tags