Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ateek Ahmed: माफिया अतीक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, देर रात पुलिस ने दबोचा

Ateek Ahmed: माफिया अतीक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, देर रात पुलिस ने दबोचा

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के शूटर बल्ली पंडित ने खुल्दाबाद में सरेराह तमंचा सटाकर बालू ठेकेदार से दो लाख रंगदारी मांगी थी, और 20 हजार रुपये की वसूली भी कर ली थी। पीड़ित की शिकायत के बाद, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए रात में ही ताबड़तोड़ दबिश देनी शुरू कर दी थी। जिसके बाद […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 28, 2024 14:39:05 IST

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के शूटर बल्ली पंडित ने खुल्दाबाद में सरेराह तमंचा सटाकर बालू ठेकेदार से दो लाख रंगदारी मांगी थी, और 20 हजार रुपये की वसूली भी कर ली थी। पीड़ित की शिकायत के बाद, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए रात में ही ताबड़तोड़ दबिश देनी शुरू कर दी थी। जिसके बाद देर रात उसे चकिया से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से 10 बम भी बरामद हुए हैं।

राजू पाल की हत्या में था शामिल

बता दें कि बल्ली पंडित 2005 में पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या में शामिल था। उसके ऊपर 14 गंभीर मामलों में अलग-अलग थानों में केस दर्ज है। उमेश हत्याकांड से 5 दिन पहले बल्ली पंडित से मिलने शाइस्ता उनके घर गई थी। इसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था।

चकिया इलाके से पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले की जानकारी मिलते ही अफसरों ने अलग-अलग टीमें बनाकर बल्ली पंडित की तलाश करनी शुरू कर दी थी। जिसके बाद देर रात चकिया इलाके से बल्ली को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बल्लू से पूछताछ करनी शुरू कर दी है जबकि अभी अफसर कुछ बोलने से मना कर रहे हैं।

यह भी पढ़े-

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर फिर बोला अमेरिका, कांग्रेस के फ्रीज खातों पर भी की टिप्पणी