Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रयागराज: पांच दिन पहले असद को मिली थी उमेश पाल की तस्वीर फिर… सामने आईं चैट्स

प्रयागराज: पांच दिन पहले असद को मिली थी उमेश पाल की तस्वीर फिर… सामने आईं चैट्स

प्रयागराज: उमेश पाल मर्डर में अब वकील सौलत हनीफ की भूमिका सामने आ रही है. असद और अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ की चैट्स सामने आई हैं जो उमेश पाल मर्डर से पहले की बताई जा रही हैं. इन चैट्स में जो बातचीत है वो एनकाउंटर में मारे गए माफिया अतीक अहमद के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 21, 2023 15:53:29 IST

प्रयागराज: उमेश पाल मर्डर में अब वकील सौलत हनीफ की भूमिका सामने आ रही है. असद और अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ की चैट्स सामने आई हैं जो उमेश पाल मर्डर से पहले की बताई जा रही हैं. इन चैट्स में जो बातचीत है वो एनकाउंटर में मारे गए माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और वकील खान सौलत हनीफ के बीच की है. चैट्स में साफ़ दिखाई दे रहा है कि वकील खान सौलत ने ही असद को उमेश पाल की तस्वीर भेजी थी. ये बातचीत 19 फरवरी की है बता दें, 24 फरवरी को प्रयागराज में राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसमें असद भी शामिल था.

नैनी जेल में बंद है वकील हनीफ

असद ने ही उमेश पाल की इन सभी तस्वीरों को सभी शूटर्स को बढ़ाया था जिसके बाद 24 फरवरी की घटना को अंजाम दिया गया. अब अतीक का वकील हनीफ भी इस मर्डर केस में पुलिस का मुख्य आरोपी बन गया है. हालांकि किडनैपिंग के मामले में अतीक अहमद के वकील हनीफ को पहले ही प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट उम्रकैद की सजा सुना चुकी है. इस समय वह नैनी जेल में बंद है और सजा काट रहा है.

अतीक के गुर्गे हुए अंडरग्राउंड

गौरतलब है कि शनिवार(15 अप्रैल) को अतीक और उसके भाई अशरफ की सरेआम कुछ बदमाशों ने गोलीचलाकार हत्या कर दी थी. अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर होने के बाद ये हत्याकांड हुआ था. यूपी पुलिस इस समय हाथ धोकर अतीक के गुर्गों के पीछे पड़ी है जिसमें से मुख्य आरोपी और अतीक का करीबी रहा बमबाज गुड्डू मुस्लिम भी फरार है. उधर राजधानी पटना में जुमे की नमाज के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद के समर्थन में जमकर नारेबाजी हुई है। नमाज के बाद कई लोग अतीक के समर्थन में नारे लगाए और उसको शहीद बताया। नारेबाजी लगा रहे कई लोग अतीक अहमद को हीरो बताया। जुमे की नमाज को देखते हुए मस्जिदों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था हो बेहद सख्त कर दिया गया है।

केल्विन अस्पताल परिसर में हुई थी हत्या

बता दें कि दुर्दांत माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को प्रयागराज के केल्विन अस्पताल में चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था, तभी रिपोर्टर की भेष में छुपे तीन हमलावर दोनों पर गोली चला दी और खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।