Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Saffron Clad Men Attack Kashmiri Vendors: लखनऊ में ड्राई फ्रूट बेच रहे कश्मीरी युवकों की भगवाधारियों ने की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद एक आरोपी गिरफ्तार

Saffron Clad Men Attack Kashmiri Vendors: लखनऊ में ड्राई फ्रूट बेच रहे कश्मीरी युवकों की भगवाधारियों ने की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद एक आरोपी गिरफ्तार

Saffron Clad Men Attack Kashmiri Vendors: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के डालीगंज पुल पर ड्राई फ्रूट बेच रहे दो कश्मीरी युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग कश्मीरी युवको डंडों से पीटते दिख रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

Saffron Clad Men Attack Kashmiri Vendors
inkhbar News
  • Last Updated: March 7, 2019 04:11:47 IST

नई दिल्ली.Saffron Clad Men Attack Kashmiri Vendors: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर कमेंट कर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि पिटाई कर रहे भगवाधारी लोग कश्मीरी युवकों से उनका पहचान पत्र मांगते हैं और उनकी पिटाई शुरू कर देते हैं. कश्मीरी युवकों को थप्पड़ और डंडे से पीटा गया. जिसके बाद वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोग सामने आए और कश्मीरी युवकों को बचाया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी फोन कर पुलिस को दी.

हालांकि स्थानीय लोगों के विरोध जताने के बाद पिटाई करने वाले युवक चले गए. लेकिन वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचीं लखनऊ पुलिस ने मामला दर्ज किया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार सुबह एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के वक्त जब उन युवकों से पूछा गया कि पिटाई क्यों कर रहे हो, तो उन्होंने जवाब दिया, वे कश्मीरी हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना बुधवार शाम करीब छह बजे की बताई जा रही है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद देश के अन्य हिस्सों में भी कश्मीरियों पर हमला होने का मामला सामने आ चुके हैं.

PM Narendra Modi Donation: अपने कार्यकाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने कितने रूपये किसको दिए दान? पीएमओ ने जारी की लिस्ट

PM Narendra Modi Donation: अपने कार्यकाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने कितने रूपये किसको दिए दान? पीएमओ ने जारी की लिस्ट

Tags