Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सिखों पर हमला मामला: भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के राजनयिक को किया तलब, जताया कड़ा विरोध

सिखों पर हमला मामला: भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के राजनयिक को किया तलब, जताया कड़ा विरोध

नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में सिख समुदाय के सदस्यों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच आज भारत ने नई दिल्ली में स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के एक वरिष्ठ नागरिक को तलब किया और इन घटनाओं पर कड़ा विरोध दर्ज कराया. बता दें कि पाकिस्तान के शहर पेशावर में 24 जून को बंदूकधारियों ने […]

(भारत-पाकिस्तान)
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2023 22:05:52 IST

नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में सिख समुदाय के सदस्यों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच आज भारत ने नई दिल्ली में स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के एक वरिष्ठ नागरिक को तलब किया और इन घटनाओं पर कड़ा विरोध दर्ज कराया. बता दें कि पाकिस्तान के शहर पेशावर में 24 जून को बंदूकधारियों ने मनमोहन सिंह नाम के एक सिख व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

हथियारबंद लोगों ने किया हमला

बंदूकधारियों की गोली का शिकार हुए मनमोहन सिंह शनिवार को पेशावर के उपनगरीय इलाके रशीद गढ़ी से शहर क्षेत्र की ओर जा रहे थे, इसी दौरान गुलदारा चौक काकशाल के पास खड़े कुछ हथियारबंद लोगों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे उनकी मौत हो गई. पाकिस्तान में सिखों के खिलाफ ये पिछले 3 महीने में चौथी घटना हुई है. इस बीच भारत ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है.

पाक अधिकारी को किया तलब

जानकारी के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तानी अधिकारी से सिख समुदाय के लोगों पर लगातार हो रहे हिंसक हमलों की ईमानदारी से जांच करने और जांच रिपोर्ट साझा करने की मांग की है. इसके साथ ही पाकिस्तान में लगातार धार्मिक उत्पीड़न झेल रहे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात भी कही है.

संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया

पेशावर पुलिस ने बताया कि मनमोहन सिंह की हत्या के मामले में संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुलिस हत्या में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के बेहद करीब पहुंच गई है. पुलिस ने बताया कि मनमोहन सिंह पेशे से यूनानी दवा व्यवसायी थे. गौरतलब है कि पेशावर शहर में पिछले 48 घंटे में किसी सिख व्यक्ति पर हुए हमले का यह दूसरा मामला है.