Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Agusta Westland Exclusive: अगस्ता वेस्टलैंड मामले में इंडिया न्यूज का बड़ा खुलासा, जांच में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के नाम

Agusta Westland Exclusive: अगस्ता वेस्टलैंड मामले में इंडिया न्यूज का बड़ा खुलासा, जांच में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के नाम

Agusta Westland Exclusive: इंडिया न्यूज के हाथ लगे अगस्ता वेस्टलैंड के दस्तावेज जिनसे कई बड़े खुलासे हुए हैं. दस्तावेज में दावा किया गया है कि तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने इस डील का विरोध किया था. इन दस्तावेजों में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष यानि की सोनिया गांधी और सन ऑफ इटेलियन लेडी यानि की राहुल गांधी का जिक्र किया गया है.

Agusta Westland Exclusive
inkhbar News
  • Last Updated: April 4, 2019 13:53:46 IST

नई दिल्ली. अगस्ता वेस्टलैंड मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसका सीधा असर लोकसभा चुनाव पर पड़ने के आसार है. इंडिया न्यूज के पास डील से जुड़े अहम दस्तावेज हैं. अगस्ता वेस्टलैंड डील के बिचौलिए क्रिचियन मिशेल से पूछताछ के आधार पर कहा जा रहा है कि डील के पीछे यूपीए के कई बड़े मंत्री शामिल थे. दावा किया जा रहा है कि मिशेल अपनी कंपनी को अलग-अलग तारीख पर अगस्ता वेस्टलैंड मामले से जुड़ी जानकारी भेजता था.

मिशेल ने तारीखों के जरिये डील से जड़ी हर जानकारी अपनी कंपनी के लोगों को दी थी. डील के सिलसिले से जुड़ी हर जानकारी वो कंपनी को लगातार भेजता था. मिशेल पूरी जानकारी अपनी कंपनी को मेल के जरिए भेजता था. दस्तावेजों में वो मंत्रियों और वरिष्ठ नेाओं से मुलाकात के बारे में अपडेट करता था. इन दस्तावेजों में दो लोगों का जिक्र किया गया है. एक है तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष यानि सोनिया गांधी और सन ऑफ इटैलियन लेडी यानि राहुल गांधी. हालांकि दोनों के नाम साफतौर पर लिखे नहीं गए हैं.

कहा गया है कि इस डील के लिए ब्रिटेन के मंत्री के माध्यम से यूपीए के मंत्रियों को भी प्रभावित करने की कोशिश की गई थी. डील में शामिल एजेंटों ने ब्रिटिश हाईकमीशन को भी डील में शामिल करने की कोशिश की थी. बिचौलिये की एनएसए, एसपीजी, डिफेंस और रॉ पर भी नजर थी. हालांकि तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणब मुख्जी ने डील का विरोध किया था. कहा जा रहा है कि यूपीए के आला मंत्रियों को मिशेल प्रभावित कर रहा था और उसके पास डील की पूरी जानकारी थी. ब्रिटेन के पूर्व रक्षा मंत्री जेफ हून के जरिए इस डील को बढ़ाया गया.

AgustaWestland Case: अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर दलाली केस में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने ईडी के सामने लिया मिसेज गांधी का नाम

Christian Michel Moved Agusta Funds: सीबीआई का दावा, क्रिश्चियन मिशेल ने यूके भेजे अगस्ता वेस्टलैंड डील के इस्तेमाल न किए गए फंड्स

Tags