Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ayodhya Babri Masjid 26th Demolition Anniversary: बाबरी विध्वंस के 26 साल पूरे, आज भी 6 दिसंबर 1992 को याद कर सिहर जाते हैं लोग

Ayodhya Babri Masjid 26th Demolition Anniversary: बाबरी विध्वंस के 26 साल पूरे, आज भी 6 दिसंबर 1992 को याद कर सिहर जाते हैं लोग

Ayodhya Babri Masjid 26th Demolition Anniversary: अयोध्या रामजन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद को आज पूरे 26 साल हो गए है. 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे को ढहाने पर भारत में मुस्लिम और हिंदूओ के बीच दंगो की शुरूआत हुई थी. 26 साल बाद भी इस बड़ी त्रासदी से लोग ऊभर नहीं पाए है. 1992 से चले आ रहे इस मामले पर आज भी सुनवाई होनी बाकी है.

26th anniversary of the demolition of the disputed babri masjid structure
inkhbar News
  • Last Updated: December 6, 2018 05:09:54 IST

नई दिल्ली.  6 दिसंबर 1992 को हिंदू राष्ट्रवादी समूहों द्वारा बाबरी मस्जिद के ढांचे को ढहाने को आज 26 साल हो गए हैं. लेकिन इतने वर्ष बाद भी लोगों के मन में खौफ बरकरार है जो सन 1992 में था. बाबरी विध्वंस ने पूरे भारत में उस दौरान दंगो की शुरुआत की, जिसमें करीब 2,000 लोगों की मौत हुईं. अयोध्या जिले (तब फैजाबाद) में स्थित बाबरी मस्जिद उत्तर प्रदेश राज्य की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक थी.

लाल कृष्ण आडवानी के नेतृत्व में निकाली गई रैली के दौरान विवादित बाबरी मस्जिद के ढांचे को ढहाया गया था. 26 साल बाद भी लोगों के मन में इस त्रासदी को लेकर काफी डर बैठा हुआ है. लोकसभा चुनाव के करीब आते ही बीजेपी ने एक बार फिर इस मुद्दे को गर्मा दिया है. भारतीय मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा जैसे जिहादीवादी संगठनों ने बाबरी मस्जिद को भारत के खिलाफ हमलों के रूप में इसे गिराने का तथ्य दिया.

 6 दिसंबर 1992 में बीजेपी, शिवसेना और वीएचपी विश्व हिंदू परिषद सहित कई हिंदू संगठनों ने लाखों कारसेवकों के साथ मिलकर बाबरी मस्जिद के ढांचे को गिराया. जिसके बाद मुस्लिस पक्षों की ओर से बाबरी मस्जिद संघर्ष समिति बनाई गई. इस त्रासदी से घबराए लोगों ने उस दौरान हिंदुओ के घर में शरण भी ली. अयोध्या भूमि विवाद का मामला तब गर्माया जब बाबरी मस्जिद के भीतर भगवान राम की मूर्तियां मिलने से हिंदू समुदाय वहां राम मंदिर बनवाने पर उतारू हो गए. लेकिन मुस्लिम पक्षों ने उनकी बात को अनसुना करते हुए यह कहा कि भगवान राम की मूर्ति को वहां सब की नजरों से बचकर रखा गया था. 

Ayodhya VHP RSS Shiv Sena Ram Mandir Dharm Sansad: वीएचपी-आरएसएस के धर्म संसद से पहले ही वापसी की तैयारी में उद्धव ठाकरे की शिवसेना

Farooq Abdullah on Ayodhya Ram Temple: अयोध्या राम मंदिर के खिलाफ फारुख अब्दुल्ला, कहा- जब भगवान राम पूरी दुनिया के हैं तो मंदिर अयोध्या में ही क्यों?

Tags