Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ayodhya Ram Mandir Hearing Social Media Reactions: राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में टली सुनवाई तो लोग बोले- कब तक तारीख पर तारीख

Ayodhya Ram Mandir Hearing Social Media Reactions: राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में टली सुनवाई तो लोग बोले- कब तक तारीख पर तारीख

Ayodhya Ram Mandir Hearing Social Media Reactions: राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई मामले पर संविधान पीठ ने आज सुनवाई की. हालांकि सुनवाई शुरु होते ही जज यूयू ललित ने खुद को मामले से अलग कर लिया है. इसी के बाद कहा गया कि एक नई पीठ का गठन किया जाएगा. साथ ही नई पीठ 29 जनवरी को सुनवाई करेगी. इसपर जनता नाराज हो गई है.

Ayodhya Ram Mandir Hearing Social Media Reactions
inkhbar News
  • Last Updated: January 10, 2019 12:18:03 IST

नई दिल्ली. आज संविधान पीठ को राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद की विवादित जमीन मामले में सुनवाई करने के लिए तारीख तय करनी थी. तारीख तय करने के लिए सुनवाई शुरू की गई. पांच जजों के बेंच वाली इस संविधान पीठ में शामिल जस्टिस यूयू ललित ने इस मामले से खुद को अलग कर लिया. यूयू ललित पर मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘जस्टिस यूयू ललित 1994 में इस केस से जुड़े एक मामले में शामिल कल्याण सिंह की ओर से बतौर वकील पेश हुए थे.’

इसी कारण यूयू ललित ने खुद को संविधान पीठ से अलग करने का फैसला लिया. पीठ आज सुनवाई की तारीख तय करने के लिए बैठी थी. जस्टिस यूयू ललित के खुद को पीठ से अलग करने के बाद अब नई पीठ का गठन किया जाएगा. साथ ही तारीख तय करने के लिए नई पीठ अब सुनवाई 29 जनवरी को करेगी. एक बार फिर राम जन्मभूमि विवाद पर सुनवाई टल जाने के कारण आम जनता नाराज हो गई है.

सुनवाई टल जाने के कारण लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. लोगों को रोकने के लिए पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. वहीं कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. सोशल मीडिया पर लोगों ने अपना गुस्सा सुप्रीम कोर्ट और भारत के न्यायतंत्र पर निकाला है. कई लोगों ने सुप्रीम कोर्ट और न्यायतंत्र के खिलाफ ट्वीट किए. लोगों का सवाल है कि कब तक राम जन्मभूमि मामले में तारीख पर तारीख मिलती रहेगी.

पढ़ें लोगों के ट्वीट

https://twitter.com/kallgorr/status/1083232959329693696

https://twitter.com/ExSecular/status/1083235750693355521

https://twitter.com/flukypunditry/status/1083238606251134976

Ayodhya Ram Mandir Hearing Highlights: राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में गठित होगी नई बेंच, 29 जनवरी को अगली सुनवाई

Ayodhya Ram Mandir Hearing Supreme court Judges: अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले की ये 5 जज करेंगे सुनवाई

Tags