Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को असम में रहेगा ड्राई डे, सरकार का निर्णय

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को असम में रहेगा ड्राई डे, सरकार का निर्णय

नई दिल्लीः 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होगा। इसी के साथ मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी। इस खास दिन के लिए समस्त देशवासियों में बेहद उत्साह है। राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम को भव्य बनाने का प्रयास कर रही हैं। इस बीच, असम सरकार […]

Ayodhya Ram Mandir
inkhbar News
  • Last Updated: January 8, 2024 07:53:19 IST

नई दिल्लीः 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होगा। इसी के साथ मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी। इस खास दिन के लिए समस्त देशवासियों में बेहद उत्साह है। राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम को भव्य बनाने का प्रयास कर रही हैं। इस बीच, असम सरकार ने एलान किया की 22 जनवरी को राज्यभर में ड्राई-डे रहेगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में रविवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक के बाद पर्यटन मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने बताया कि राम मंदिर के उद्घाटन के उपलक्ष्य में असम सरकार ने 22 जनवरी को ड्राई-डे एलान करने का निर्णय किया है।

विपक्ष पर कसा था तंज

इससे पहले, राम मंदिर के अभिषेक समारोह के निमंत्रण को विपक्ष द्वारा खारिज किए जाने पर हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि चाहे विपक्ष समारोह में आए या न आए मंदिर की भव्यता कम नहीं होगी। लोगों में बहुत अधिक उत्साह है, विपक्ष के होने या न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता। हम निमंत्रण पाने के लिए बेताब है। यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। अगर आपको निमंत्रण मिला है तो आपको अवश्य जाना चाहिए।

छत्तीसगढ़ में भी रहेगा ड्राई-डे

पिछले हफ्ते, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने भी 22 जनवरी को ड्राई-डे एलान करने का निर्णय लिया। मंगलवार को उन्होंने बताया था कि उनकी सरकार ने 22 जनवरी को ‘ड्राई डे’ घोषित करने का फैसला किया है क्योंकि उस दिन अयोध्या में राम मंदिर का अभिषेक होगा। सीएम साय ने बताया कि जैसा कि आप सभी जानते हैं हम 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक सुशासन हफ्ता मना रहे हैं और सुशासन के लिए हमारा संकल्प और हमारा आदर्श राम राज्य रहा है।