Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ayodhya Ram Mandir Land Scam Social Media Reaction: राम मंदिर से जुड़े कथित भूमि घोटाले को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चल रहे मीम्स, एक यूजर ने लिखा- बिट कॉइन छोड़ो, राम मंदिर की जमीन में इन्वेस्ट करो

Ayodhya Ram Mandir Land Scam Social Media Reaction: राम मंदिर से जुड़े कथित भूमि घोटाले को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चल रहे मीम्स, एक यूजर ने लिखा- बिट कॉइन छोड़ो, राम मंदिर की जमीन में इन्वेस्ट करो

Ayodhya Ram Mandir Land Scam Social Media Reaction:  राम मंदिर जमीन खरीद में हुए कथ‍ित घोटाले के मामले में जहां एक ओर राजनीति गरमाई हुई है, वहीं अब सोशल मीडिया पर भी इसकी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है।

Ayodhya Ram Mandir Land Scam Social Media Reaction:
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2021 17:32:01 IST

Ayodhya Ram Mandir Land Scam Social Media Reaction:  राम मंदिर जमीन खरीद में हुए कथ‍ित घोटाले के मामले में जहां एक ओर राजनीति गरमाई हुई है, वहीं अब सोशल मीडिया पर भी इसकी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है।

ट्विटर पर लोग खूब मजाक बना रहे हैं। द बैड इंजीनियर नाम के एक यूजर्स ने लिखा, “कल तक जो करीना कपूर के सीता का रोल करने पर बॉयकॉट का ट्रेंड करवा रहे थे, वो सभी अब राम मंदिर जमीन घोटाले में खामोश हैं।”

एक यूजर ने लिखा, लोग अचंभित है 16 करोड़ के राम मंदिर जमीन घोटाले को लेकर, लेकिन किसी का ध्यान इधर नहीं है कि वीएचपी ने राम मंदिर के चंदे के नाम पर 1400 करोड़ मांगे हैं।

सुरेंद्र नाम के एक यूजर ने लिखा, “5 रुपये की मैगी 2 मिनट में तैयार, 5 मिनट में 16 करोड़ का मुनाफा राम मंदिर ट्रस्ट की जमीन बेचने पर, ये चूना लगा दिय।”

भूल जाइए बिट कॉइन

प्रवेश नाम के यूजर ने लिखा कि, “5 मिनट में 2 करोड़ से 18 करोड़, भूल जाइए बिट कॉइन को, राम मन्दिर में निवेश कीजिए, भारी मुनाफा तय है।”

Opposition On Ram Mandir Land Scam: राम मंदिर जमीन घोटाले में चारो ओर से विपक्ष के तीखे सवाल, सीबीआई जांच की उठी मांग

LJP MP Against Chirag Paswan : एलजेपी नेता चिराग पासवान को लग सकता है बड़ा झटका, चाचा पशुपति पारस सहित पांच सांसद हो सकते हैं जेदयू में शामिल

Tags