Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ayodhya Ram Navami: अयोध्या में राम नवमी की तैयारियां जारी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

Ayodhya Ram Navami: अयोध्या में राम नवमी की तैयारियां जारी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

अयोध्या/लखनऊ: इस बार अयोध्या में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाने की विशेष रूप से तैयारी की जा रही है. उनके श्रृंगार से लेकर पूजा-अर्चना तक को अविस्मरणीय बनाने का प्रयास किया जा रहा है. सैकड़ों वर्षों के बाद अयोध्या में ऐसी मनमोहक तैयारी की जा रही है. विशेष डिजाइनर वस्त्र पहनेंगे रामलला वहीं श्री राम […]

Ram Navami 2024
inkhbar News
  • Last Updated: April 15, 2024 16:00:47 IST

अयोध्या/लखनऊ: इस बार अयोध्या में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाने की विशेष रूप से तैयारी की जा रही है. उनके श्रृंगार से लेकर पूजा-अर्चना तक को अविस्मरणीय बनाने का प्रयास किया जा रहा है. सैकड़ों वर्षों के बाद अयोध्या में ऐसी मनमोहक तैयारी की जा रही है.

विशेष डिजाइनर वस्त्र पहनेंगे रामलला

वहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने जन्मोत्सव की तैयारियों के बारे मेें कहा कि श्री रामलला इस बार अपने जन्मदिन पर सोने और चांदी के तारों से बुना विशेष डिजाइनर वस्त्र पहनेंगे. इसे दिल्ली से विमान के माध्यम से लाया जाएगा. इसी तरह उनके श्रृंगार और मंदिर को सजाने के लिए दिल्ली से पुष्प लाए जाएंगे. इस मौके पर बधाई गीत, वेदों और पुराणों का पाठ होगा, भोग के लिए 56 प्रकार के विशेष पकवान तैयार किए जाएंगे.

इस समय रामलला का दर्शन कर सकेंगे

पूजा अर्चक समिति राम मंदिर के मिथिलेश नंदनी शरण ने जन्मोत्सव की तैयारियों के बारे में कहा कि जन्मदिन के उत्साह में डूबे राम भक्त रामनवमी पर दोपहर 12 बजे गर्भ गृह का पर्दा हटने के बाद श्री रामलला का दर्शन करेंगे. रामलला के ललाट पर उस समय सूर्य की किरणें पड़ेंगी और खुद सूर्य देवता उनका अभिषेक करेंगे।

यह भी पढ़ें-

 Israel-Iran Row: इजरायल-ईरान जंग में अमेरिका ने दिया दखल, ईरानी ड्रोन्स को किया नेस्तनाबूद