Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Azam khan: आजम खान से वापस ली जाएगी विधालय की जमीन, योगी कैबिनेट ने लगाई मुहर

Azam khan: आजम खान से वापस ली जाएगी विधालय की जमीन, योगी कैबिनेट ने लगाई मुहर

नई दिल्लीः जेल में बंद सपा नेता आजम खां को योगी सरकार की तरफ से एक और बड़ा झटका लगा है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में रामपुर में मौलाना मो जौहर ट्रस्ट को माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा लीज पर दी गई मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विधालय के भवन व […]

Azam khan: आजम खान से वापस ली जाएगी विधालय की जमीन, योगी कैबिनेट ने लगाई मुहर
inkhbar News
  • Last Updated: October 31, 2023 16:44:35 IST

नई दिल्लीः जेल में बंद सपा नेता आजम खां को योगी सरकार की तरफ से एक और बड़ा झटका लगा है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में रामपुर में मौलाना मो जौहर ट्रस्ट को माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा लीज पर दी गई मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विधालय के भवन व भूमी लेने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई है। बता दें कि सपा सरकार में दी गई जमीन की कीमत 100 करोड़ से ज्यादा है पर जौहर ट्रस्ट को ये सिर्फ 100 रुपए सालान के किराये पर दी गई थी।

आजम खान के द्वारा खोला गया था स्कूल

बता दें कि सपा सरकार में शर्तों की अनदेखी करके विधालय की जमीन जौहर ट्रस्ट को मात्र 100 रुपए सालाना के किराए पर दी गई थी। मामले में शिकायतकर्ता विधायक आकाश सक्सेना ने आरोप लगाया था कि सपा कार्यकाल में आजन खां ने मुर्तजा विधालय की जमीन को जौहर ट्रस्ट के नाम करवा लिया था। इसके बाद उन्होंने रामपुर पब्लिक स्कूल खोल दिया था।

भाजपा विधायक ने लगाया था आरोप

भाजपा विधायक ने आरोप लगाया था कि रामपुर शहर स्थित यह जमीन 3825 वर्ग मीटर क्षेत्रफल है। इसमें सपा का कार्यलय भी है। जमीन की कीमत सर्किल रेट के हिसाब से 10 करोड़ जबकि मार्केट रेट से 100 करोड़ से ज्यादा है। डीएम रामपुर की जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने इस जमीन को माध्यमिक शिक्षा को लौटाने का आदेश दिया था।

अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना

जौहर ट्रस्ट की जमीन को कैबिनेट के फैसले से वापस लिए जाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह परंपरा ठीक नहीं है। इसी तरह के निर्णय आगे आने वाली सरकार भी ले सकती है। उन्होंने कहा कि यूपी में समाजवादी सरकार बनने पर स्कुल और अस्पतालों के लिए जमीन मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी।