Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • किसी के वश में नहीं हैं बाबा रामदेव! शरबत जिहाद पर हाई कोर्ट ने लगाई तगड़ी फटकार

किसी के वश में नहीं हैं बाबा रामदेव! शरबत जिहाद पर हाई कोर्ट ने लगाई तगड़ी फटकार

Delhi High Court On Sharbat Jihad: योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा शरबत जिहाद वाला मैटर थम नहीं रहा है। दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में बाबा रामदेव को तगड़ी फटकार लगाई है।

Baba Ramdev
inkhbar News
  • Last Updated: May 1, 2025 14:15:19 IST

Delhi High Court On Sharbat Jihad: योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा शरबत जिहाद वाला मैटर थम नहीं रहा है। दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में बाबा रामदेव को तगड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा है कि बाबा रामदेव किसी के वश में नहीं है। वो अपनी ही दुनिया में रहते हैं। इससे पहले कोर्ट ने हमदर्द के रूह अफजा के खिलाफ उनकी शरबत जिहाद टिप्पणी पर न्यायालय की अवमानना ​​का दोषी ठहराया था।

जारी होगा अवमानना ​​नोटिस

इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को कहा था कि हमदर्द रूह अफजा पर बाबा रामदेव की विवादित टिप्पणी ने अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया। इसके बाद बाबा रामदेव ने आश्वासन दिया कि वो इसे लेकर ऑनलाइन मौजूद कंटेट को हटा देंगे। कोर्ट के निर्देशों के बाद भी बाबा रामदेव ने आपत्तिजनक बयान देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। अदालत ने कहा कि अब रामदेव के खिलाफ अवमानना ​​नोटिस जारी होगा।

क्या बोले थे बाबा रामदेव

बाबा रामदेव ने पतंजलि के शरबत का प्रचार करते हुए कहा कि एक कंपनी है जो शरबत पिलाती है लेकिन उससे मिलने वाले पैसों से मदरसे और मस्जिदें बनवाती है। अगर आप उनका शरबत पिएंगे तो मस्जिद और मदरसे बनेंगे लेकिन पतंजलि का पिएंगे तो गुरुकुल बनेंगे। पतंजलि विश्वविद्यालय का विस्तार होगा। भारतीय शिक्षा पद्धति आगे बढ़ेगा। जिस तरह से लव जिहाद चल रहा, वैसे ही शरबत जिहाद चलाया जा रहा।

 

मौलाना पति की दाढ़ी से घिन खाकर भागी पत्नी लौटी वापस, बोली शौहर को है मर्दाना कमजोरी देवर रखता है खुश