Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • क्षमा बड़न को चाहिए, छोटन को उत्पात… दोहे के जरिए बृजभूषण ने पहलवानों को दिया जवाब

क्षमा बड़न को चाहिए, छोटन को उत्पात… दोहे के जरिए बृजभूषण ने पहलवानों को दिया जवाब

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है जहां महिला पहलवानों ने WFI के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इसी बीच गुरुवार को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे जहां उन्होंने पहलवानों के प्रदर्शन से जुड़े सवालों […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 4, 2023 21:58:04 IST

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है जहां महिला पहलवानों ने WFI के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इसी बीच गुरुवार को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे जहां उन्होंने पहलवानों के प्रदर्शन से जुड़े सवालों पर रहीम का दोहा सुनाया है.

मेरा किसी से कोई बैर नहीं- WFI अध्यक्ष

बृज भूषण सिंह ने कहा क्षमा बड़न को चाहिए, छोटन को उत्पात. बता दें रहीम के इस दोहे का मतलब है कि क्षमा करने वाला हमेशा बड़ा होता है और उत्पात करने वाले को हमेशा छोटा समझा जाता है. उनका ये दोहा किसके लिए है ये बात भी साफ़ है. वह आगे कहते हैं कि मैं अदालत के फैसले को स्वीकार करता हूं मुझे उस पर पूरा भरोसा है. WFI अध्यक्ष ने आगे कहा कि मेरा अयोध्या कार्यक्रम पहले से ही तय था. मैं अभी भी बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिए काम करता रहूंगा मैंने किसी से कोई द्वेष और बैर नहीं लिया है. मुझे किसी से भी कोई बदला नहीं चाहिए मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.

भाजपा सांसद ने आगे कहा कि आपको जिज्ञासा है मैं ये कहना चाहता हूं कि क्षमा बड़न को चाहिये, छोटन को उत्पात। का रहीम हरी का घट्यो, जो भृगु मारी लात। जिसका जैसा स्वभाव है मेरा वैसा स्वभाव है.

गीता फोगाट को हिरासत में लिया गया

दिल्ली के जंतर मंतर पर WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले कई दिनों से जारी पहलवानों के धरने प्रदर्शन ने अब नया मोड़ ले लिया है. जहां 3 मई की रात पहलवानों के साथ हुई कथित मारपीट के बाद धरने पर बैठी बबीता फोगाट की बड़ी बहन गीता फोगट को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार वह गुरुवार की शाम सिंधु बॉर्डर से दिल्ली की ओर आ रही थीं. जहां वह जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों से मिलने के लिए जा रही थीं इसी बीच गीता फोगाट को हिरासत में ले लिया गया है.

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, विनेश फोगाट के छलके आंसू

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई