Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बदरपुर: युवक की हत्या से सनसनी, CCTV में कैद हुई वारदात, 2 आरोपी गिरफ्तार

बदरपुर: युवक की हत्या से सनसनी, CCTV में कैद हुई वारदात, 2 आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के बदरपुर इलाके में 20 दिसबंर को पुलिस को रात 8:12 बजे सूचना मिली थी कि किसी ने फोन करने वाले शख्स के पड़ोसी को चाकू मार दिया है, जिसे एम्स अस्पताल में ले जाया गया है। इस वारदात के बाद थाना बदरपुर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। […]

(बदरपुर में युवक की हत्या)
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2022 09:36:01 IST

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के बदरपुर इलाके में 20 दिसबंर को पुलिस को रात 8:12 बजे सूचना मिली थी कि किसी ने फोन करने वाले शख्स के पड़ोसी को चाकू मार दिया है, जिसे एम्स अस्पताल में ले जाया गया है। इस वारदात के बाद थाना बदरपुर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

3 Accused stabbed Young man to death in Delhi Badarpur LCLG

डॉक्टरों मृत घोषित किया

स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि तीन लोगों ने एक शख्स केशव उर्फ काके (उम्र 29 वर्ष) को चाकू मार दिया था। इसके बाद 22.56 बजे घायल केशव को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्राइम टीम को बुलाकर सीन ऑफ क्राइम को सुरक्षित रखा गया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। सीसीटीवी फुटेज में तीन संदिग्ध लड़के कैद हुए और जांच करने पर उनमें से दो की पहचान विक्की उर्फ ऋतिक और कोहिनूर उर्फ चवन्नी के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के भतीजे के बयान पर हत्या का मामला आईपीसी 302/34 दर्ज कर लिया है।

दो आरोपी गिरफ्तार किए गए

पुलिस के मुताबिक मृतक केशव उर्फ काके का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ थाना मालवीय नगर, जैतपुर और बदरपुर के लूट, झपटमारी और आर्म्स एक्ट के 4 मामले दर्ज हैं। स्थानीय पूछताछ के बाद चिन्हित आरोपियों के मोबाइल नंबर ट्रेस किए गए। सीडीआर सर्विलांस के बाद मोलरबंद एक्सटेंशन बायपास रोड स्थित एक शराब की दुकान के पास से आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से अपराध का हथियार यानी चाकू बरामद किया गया है।

आरोपियों ने कबूला गुनाह

गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपराध में अपनी संलिप्तता कबूल की है। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि मृतक केशव का 18.12.2022 को एक विवाह समारोह में आरोपी कोहिनूर से झगड़ा हो गया और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। इसलिए उससे बदला लेने के लिए उन्होंने उसे सबक सिखाने की योजना बनाई और हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा

Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस