Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IGI एयरपोर्ट पर बैगेज हैंडलिंग सिस्टम ठप, हजारों यात्रियों के बैग गुम होने से मची अफरातफरी

IGI एयरपोर्ट पर बैगेज हैंडलिंग सिस्टम ठप, हजारों यात्रियों के बैग गुम होने से मची अफरातफरी

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर बैगेज हैंडलिंग सिस्टम फेल होने की वजह से हजारों यात्रियों के बैग गुम हो गए हैं. जिसके कारण IGI एयरपोर्ट पर सभी पैसेंजर काफी परेशान हैं.

Delhi's IGI Airport
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2018 00:15:12 IST

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर बैगेज हैंडलिंग सिस्टम फेल होने की खबर आ रही है. इसकी वजह से (IGI) एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल बन चुका है. बैगेज हैंडलिंग सिस्टम खराब होने की वजह से हवाई यात्रियों को सामान मिलने में दिक्कतें आ रही हैं. हजारों यात्रियों के बैग नहीं मिल पा रहे हैं. वहीं विस्तारा एयरलाइन की मानें तो बैगेज हैंडलिंग सिस्टम खराब होने की वजह से सभी एयरलाइन्स में बैग लोड नहीं हो सके.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विस्तारा एयरलाइन ने अपने बयान में कहा है कि चेक इन करने के बाद बैगेज हैंडलिंग सिस्टम फेल हो गया जिसके कारण फ्लाइट्स में हजारों बैग की लोडिंग नहीं हो पाई. इसी के साथ लोगों से शांति के साथ सहयोग करने की भी अपील की गई है.

https://twitter.com/airvistara/status/979391054439993344

वहीं खबरों की मानें तो वीकेंड और अगले कुछ दिनों में छुट्टियों की वजह से पैसेंजर्स की संख्या में भारी मात्रा में इजाफा हुआ है. आईजीआई प्रवक्ता की मानें तो यात्रियों के सामान के साथ पॉवर बैंक और लाइटर भी थे, जिसकी वजह से चेकिंग सिस्टम के साथ ही सिक्युरिटी की मदद लेने से इसके बैगेज हैंडलिंग सिस्टम पर असर पड़ा और इसमें खराबी आ गई है.

इस कार मालिक ने सालभर में 127 बार की ओवर स्पीड ड्राइविंग, बना 1.82 लाख का चालान

सिंगापुर एयरलाइंस को मिला बोइंग ड्रीमलाइनर सीरीज का प्लेन, लग्जरी देख चौंक जाएंगे आप

 

Tags