Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Balasore Train Accident: नेताओं की राजनीति शुरू, अधीर रंजन चौधरी ने हादसे को लेकर केंद्र पर साधा निशाना

Balasore Train Accident: नेताओं की राजनीति शुरू, अधीर रंजन चौधरी ने हादसे को लेकर केंद्र पर साधा निशाना

भुवनेश्वर।कल यानी 2 जून को हुए भीषण ट्रेन हादसे से अभी तक 261 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं विपक्ष इस दौरान भी केंद्र सरकार पर आरोप लगाने में पीछे नहीं हट रहा है। कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी का ऐसा ही बयान आया है जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार के सामने कुछ सवाल […]

Balasore Train Accident: नेताओं की राजनीती शुरू, अधीर रंजन चौधरी ने हादसे को लेकर केंद्र पर साधा निशाना
inkhbar News
  • Last Updated: June 3, 2023 13:48:13 IST

भुवनेश्वर।कल यानी 2 जून को हुए भीषण ट्रेन हादसे से अभी तक 261 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं विपक्ष इस दौरान भी केंद्र सरकार पर आरोप लगाने में पीछे नहीं हट रहा है। कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी का ऐसा ही बयान आया है जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार के सामने कुछ सवाल रखे हैं।

क्या बोले अधीर रंजन चौधरी ?

कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कल शाम हुए खौफनाक ट्रेन हादसे के मामले में बयान देते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बहुत लोगों की इस दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है। इस दर्दनाक हादसे ने सभी को रूला दिया…कहा जाता है कि हम ट्रेन में कवच लगा रहे हैं, इससे सारे हादसे रुक जाएंगे। कहां है कवच? तीन ट्रेन टकरा गई, कहां है कवच?

पटरी से उतरे 18 डिब्बे

बताया जा रहा है कि ये गाड़ी बालासोर से करीब 40 किलोमीटर दूर मालगाड़ी से जा टकराई। जिसके बाद स्लीपर कोच के तीन डब्बे छोड़कर बाकी सभी डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा इतना ज्यादा भीषण था कि देखते ही देखते ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। इन डिब्बों में अभी भी भारी संख्या में यात्रियों के फंसे होने की खबर सामने आ रही है जिन्हें बचाने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

स्थानीय लोग भी इस समय मौके पर जुटे हुए हैं और राहत बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं। हालांकि घटना किस तरह हुई इसकी अभी भी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि एक ही लाइन पर दोनों गाड़ियों के आ जाने से ये भीषण हादसा हुआ है। इस बीच सिग्नल खराब होने की बात भी सामने आ रही है।