Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Banda Jail: जिस जेल में बंद था मुख्तार अंसारी, उसके जेलर को मिली जान से मारने की धमकी

Banda Jail: जिस जेल में बंद था मुख्तार अंसारी, उसके जेलर को मिली जान से मारने की धमकी

बांदा/लखनऊ: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी अपनी मौत तक जिस बांदा जेल में बंद था उसके अधीक्षक को जान से मारने की धमकी मिली है. बांदा जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि उन्हें सोमवार-1 अप्रैल को अज्ञात शख्स ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद उन्होंने नगर कोतवाली में अज्ञात […]

(Mukhtar Ansari-Banda Jail)
inkhbar News
  • Last Updated: April 1, 2024 19:56:23 IST

बांदा/लखनऊ: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी अपनी मौत तक जिस बांदा जेल में बंद था उसके अधीक्षक को जान से मारने की धमकी मिली है. बांदा जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि उन्हें सोमवार-1 अप्रैल को अज्ञात शख्स ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद उन्होंने नगर कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

बांदा जेल में कैद था मुख्तार

बता दें कि मुख्तार अंसारी इसी बांदा जेल में बंद था. 28 मार्च को इसी जेल में मुख्तार को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद आनन फानन में उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां 9 डॉक्टरों की टीम ने उसका इलाज किया लेकिन फिर भी उसे बचाया नहीं जा सका. मालूम हो कि मुख्तार अंसारी ने कई बार कहा था कि उसे जेल में जहर दिया जा रहा. उसकी मौत के बाद परिजन भी जहर देकर मारने का आरोप लगा रहे हैं.

मुख्तार के आवास पर लगा तांता

गौरतलब है कि माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद से उसके गाजीपुर स्थित आवास पर विभिन्न दलों के नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. शोक व्यक्त करने के लिए समर्थक व अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता गाजीपुर पहुँच रहे हैं. रविवार रात में असदुद्दीन ओवैसी परिजनों से मिलने पहुंचे थे. वहीं आज यानी सोमवार को सपा नेता व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव भी मुख़्तार के आवास पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की.

यह भी पढ़ें-

Mukhtar Ansari death: मुख्तार अंसारी की मौत पर सिपाही को व्हाट्सएप स्टेटस लगाना पड़ा भारी, अब होंगे निलंबित