Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बांग्लादेश में हुआ सरकार पर हमला, अब इस CM के घर पर हल्ला बोल, आखिर किस ने रची साजिश!

बांग्लादेश में हुआ सरकार पर हमला, अब इस CM के घर पर हल्ला बोल, आखिर किस ने रची साजिश!

नई दिल्ली: दिल्ली में बस मार्शलों की बहाली को लेकर एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. एलजी विनय सक्सेना द्वारा सीएम आतिशी को पत्र लिखे जाने के बाद बीजेपी ने सोमवार को सीएम आवास के पास प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बस मार्शलों की बहाली और यमुना की […]

Bangladesh government There was an attack now attack this CM's house, who hatched the conspiracy
inkhbar News
  • Last Updated: November 5, 2024 09:53:15 IST

नई दिल्ली: दिल्ली में बस मार्शलों की बहाली को लेकर एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. एलजी विनय सक्सेना द्वारा सीएम आतिशी को पत्र लिखे जाने के बाद बीजेपी ने सोमवार को सीएम आवास के पास प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बस मार्शलों की बहाली और यमुना की सफाई को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

 

सफाई के लिए नहीं किया

 

सीएम आवास पर प्रदर्शन में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, एलओपी विजेंद्र गुप्ता, कई सांसद और नेता समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. बातचीत में बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि एलजी के पत्र के बावजूद बस मार्शल को काम पर क्यों नहीं रखा गया? दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को इसका जवाब देना होगा. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में यमुना को प्रदूषित करने के लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं. आम आदमी पार्टी ने यमुना की सफाई के लिए कुछ नहीं किया. साथ ही यह भी कहा जाता है कि छठी मैया की पूजा बहते जल में की जाती है. ये दिल्ली की जनता को नहीं मिल रहा है. अब आम आदमी पार्टी दिल्ली से अपना बोरिया-बिस्तर समेटने जा रही है.

 

आवाज उठाई थी

 

दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले यह मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है. कुछ दिन पहले जहां बीजेपी ने एलजी हाउस पर प्रदर्शन में शामिल होकर बस मार्शल की बहाली को लेकर अपनी पार्टी की ओर से आवाज उठाई थी, वहीं आम आदमी पार्टी ने इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए नौकरी बहाल करने का वादा किया था. आपको बता दें कि दिवाली से पहले करीब 10 हजार बस मार्शलों ने दिल्ली के एलजी से मुलाकात की थी और एलजी ने आश्वासन दिया था कि वह इन बस मार्शलों के लिए कुछ करेंगे.

 

प्रस्ताव नहीं मिला

 

इसके बाद एलजी ने पत्र लिखकर बस मार्शल पद से हटाए गए कर्मचारियों की दोबारा नियुक्ति के मुद्दे पर दिल्ली सरकार को कटघरे में खड़ा किया. एलजी ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि पिछले साल बस मार्शल के पद से हटाए गए सिविल डिफेंस वालंटियर्स (सीडीवी) की दोबारा नियुक्ति के लिए उन्हें अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को कहा कि बस मार्शल को बीजेपी के इशारे पर हटाया गया और आम आदमी पार्टी बस मार्शल के साथ है.

 

ये भी पढ़ें: लड़की को प्राइवेट पार्ट दिखाकर नेताजी ने की हदें पार, अब जाएंगे जेल, हो गई एफआईआर