Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बैंक अवकाश: मई में इतने दिन बन्द रहेंगे बैंक, जाने से पहले जरूर देख लें लिस्ट

बैंक अवकाश: मई में इतने दिन बन्द रहेंगे बैंक, जाने से पहले जरूर देख लें लिस्ट

नई दिल्ली: अप्रैल का महीना खत्म होने वाला है और मई का महीना शुरू होने वाला है. अपरिक की भांति मई में भी कुछ दी बैंक बंद रहेंगे, ऐसे में यदि आप बैंक से जुड़े किसी भी काम को निपटाने के लिए अभी से प्लानिंग कर रहे हैं तो जान लें कि मई में बैंक […]

बैंक अवकाश
inkhbar News
  • Last Updated: April 26, 2022 10:24:00 IST

नई दिल्ली: अप्रैल का महीना खत्म होने वाला है और मई का महीना शुरू होने वाला है. अपरिक की भांति मई में भी कुछ दी बैंक बंद रहेंगे, ऐसे में यदि आप
बैंक से जुड़े किसी भी काम को निपटाने के लिए अभी से प्लानिंग कर रहे हैं तो जान लें कि मई में बैंक में कितने दिन अवकाश रहने वाले हैं. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने मई महीने के लिए हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के मुताबिक मई में बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे। ऐसे में यदि आपको बैंक से संबंधित कोई भी जरुरी काम निपटाना है तो उसे पहले प्लान करके निपटा लें.

इतने दिन बैंक रहेंगे बंद-
1 मई- मजदूर दिवस/महाराष्ट्र दिवस/रविवार (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
2 मई- भगवान श्री परशुराम जयंती (कई राज्यों में अवकाश)
3 मई- ईद-उल-फितर (लगभग पूरे देश में अवकाश), बसवा जयंती (कर्नाटक)
4 मई- ईद-उल-फितर (तेलंगाना)
8 मई-रविवार
9 मई- गुरु रवींद्रनाथ जयंती (पश्‍च‍िम बंगाल और त्रिपुरा)
14 मई- दूसरा शनिवार
15 मई- रविवार
16 मई- बुद्ध पूर्णिमा (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
22 मई- रविवार
24 मई- काजी नजरुल इस्लाम जन्मदिन (सिक्किम)
28 मई- चौथा शनिवार
29 मई- रविवार

Source- RBI

राज्यों के आधार पर छुट्टी हो सकती है तय

बैंको की छुट्टियां राज्यों के हिसाब से तय होती है. हर राज्य उसके लोकल त्योहारों के हिसाब से छुट्टियां देता है. RBI की ओर से सामने आई लिस्ट के मुताबिक मई में बैंक लगातार 4 दिन तक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको इन चार दिनों में कुछ जरूरी काम निपटाना है तो अप्रैल के महीने में ही वह जरूरी काम कर लें.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल