Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bank New Rule : 1 अप्रैल से इन बैंकों के चेकबुक हो जाएंगे अमान्य, कहीं आपका खाता तो इन बैंकों में नहीं?

Bank New Rule : 1 अप्रैल से इन बैंकों के चेकबुक हो जाएंगे अमान्य, कहीं आपका खाता तो इन बैंकों में नहीं?

Bank New Rule : बैंक ग्राहकों के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण खबर है। 1 अप्रैल 2021 से, इन आठ बैंकों के ग्राहकों को पुरानी चेक बुक, पासबुक और भारतीय वित्तीय सेवा कोड (IFSC) प्राप्त होंगे। यानी 1 अप्रैल से आपकी पुरानी चेकबुक का कोई फायदा नहीं होगा

Check book
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2021 14:10:58 IST

नई दिल्ली. बैंक ग्राहकों के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण खबर है। 1 अप्रैल 2021 से, इन आठ बैंकों के ग्राहकों को पुरानी चेक बुक, पासबुक और भारतीय वित्तीय सेवा कोड (IFSC) प्राप्त होंगे। यानी 1 अप्रैल से आपकी पुरानी चेकबुक का कोई फायदा नहीं होगा। बैंकों के चेक से भुगतान रोका जाएगा। ऐसी स्थिति में, यदि आपका बैंक खाता भी इन सार्वजनिक बैंकों में है, तो समय रहते चेक बुक को बदल दें। ये आठ बैंक वे हैं जिनका हाल ही में अन्य बैंकों में विलय किया गया है।

बैंकों के विलय के कारण खाताधारकों के खाता संख्या, IFSC और MICR कोड में बदलाव के कारण बैंकिंग प्रणाली 1 अप्रैल, 2021 से पुराने चेक को अस्वीकार कर देगी। इन बैंकों की सभी चेकबुक अमान्य हो जाएगी। इसलिए, इन सभी बैंकों के ग्राहकों को तुरंत अपनी शाखा का दौरा करने और नई चेक बुक के लिए आवेदन करने की सलाह दी गई है।

इन बैंकों का विलय हो गया है

केंद्र सरकार ने कई बैंकों का विलय किया है। बैंकों के बढ़ते एनपीए के बोझ के कारण केंद्र सरकार ने बैंकों का विलय करने का फैसला किया। विलय के बाद अब इन बैंकों की चेकबुक, पासबुक, आईएफएससी कोड आदि बदले जाने वाले हैं। अब इन बैंकों के ग्राहकों को 1 अप्रैल, 2021 से हर हाल में एक नई चेकबुक लेनी होगी। हालांकि, सिंडिकेट और केनरा बैंक के ग्राहकों के मामले में कुछ राहत मिली है। सिंडिकेट बैंक की मौजूदा चेकबुक 30 जून 2021 तक मान्य होगी। उसके बाद एक नई चेक बुक लेनी होगी। जिन बैंकों की पुरानी चेकबुक 1 अप्रैल से अमान्य कर दी जाएगी उनमें देना बैंक, विजया बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, आंध्रा बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक और इलाहाबाद बैंक हैं। इन बैंकों के विलय के बाद, उनकी पुरानी चेकबुक अब 31 मार्च के बाद नहीं चलेगी।

देना बैंक और विजया बैंक को बैंक ऑफ बड़ौदा में मिला दिया गया। यह 1 अप्रैल 2019 से प्रभावी हो गया है।
 ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में विलय हो गए।
 सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय कर दिया गया है।
आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विलय कर दिया गया है।
 इलाहाबाद बैंक (इलाहाबाद बैंक) का भारतीय बैंक में विलय कर दिया गया है। बता दें कि ये सभी 1 अप्रैल 2020 से लागू हो गए हैं।

चेकबुक की आवश्यकता क्यों है?

बता दें कि बैंक में सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट खोलने के समय बैंक ग्राहकों को चेक बुक देता है। इस चेकबुक की मदद से ग्राहक पैसे का लेन-देन कर सकते हैं। चेक बुक या उसके पत्ते पर बहुत सारी जानकारी है। IFSC एक चुंबकीय स्याही वर्ण पहचान (MICR) कोड है। आज ज्यादातर काम इन्हीं कोड की मदद से किया जाता है। आपके पास पुरानी चेक बुक में पुराने बैंक में केवल IFSC और MICR कोड होता है। जो अब बदल जाएगा। बता दें कि अगर आप अभी चेक बुक के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको 10 दिनों के बाद एक नई चेक बुक मिल जाएगी।

Rakesh Tikait On Agriculture Bill: नंदीग्राम में राकेश टिकैत कहा “संसद में एक नई मंडी खोली जाएगी ”

Bengal Election 2021 : ममता बनर्जी ने व्हील चेयर पर पूरा किया 5 किलोमीटर का रोड शो, कहा – झुकेंगे नहीं

Tags