Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली में केजरीवाल को टक्कर देंगी बांसुरी स्वराज! बीजेपी बना सकती है सीएम चेहरा

दिल्ली में केजरीवाल को टक्कर देंगी बांसुरी स्वराज! बीजेपी बना सकती है सीएम चेहरा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 2025 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पिछले दो बार से आम आदमी पार्टी (AAP) के हाथों विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार झेलनी वाली बीजेपी ने इस बार महाप्लान तैयार किया है. बताया जा रहा […]

Arvind Kejriwal-Flute Swaraj
inkhbar News
  • Last Updated: August 30, 2024 19:42:40 IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 2025 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पिछले दो बार से आम आदमी पार्टी (AAP) के हाथों विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार झेलनी वाली बीजेपी ने इस बार महाप्लान तैयार किया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी इस बार सीएम अरविंद केजरीवाल के सामने किसी बड़े चेहरे को उतारने वाली है.

बांसुरी स्वराज होंगी सीएम उम्मीदवार?

सियासी गलियारों की चर्चाओं की मानें तो भारतीय जनता पार्टी 2025 की शुरूआत में ही यानी विधानसभा चुनाव के दो-तीन महीने पहले ही अपने सीएम उम्मीदवार का ऐलान कर सकती है. दिल्ली में भाजपा के सीएम उम्मीदवार बनने की रेस में जिन नेताओं का नाम आगे चल रहा है उनमें नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज का नाम सबसे ज्यादा चर्चे में है. वहीं पूर्व सांसद प्रवेश सिंह वर्मा और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी भी रेस में शामिल हैं.

2015 और 2020 में मिली करारी हार

बता दें कि दिल्ली के पिछले दो विधानसभा चुनावों- 2015 और 2020 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को करारी हार का सामना करना पड़ा है. 2015 में जहां बीजेपी को सिर्फ 3 सीटें मिलीं, वहीं 2020 में पार्टी को 8 सीटों पर संतोष करना पड़ा. मालूम हो कि 2015 में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं 2020 में उसे 62 विधानसभा सीटों पर विजय मिली थी.

यह भी पढ़ें-

EC से मिला बीजेपी को बड़ा झटका, जारी किया कारण बताओ नोटिस