Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Odisha Train Accident: SSKM अस्पताल में भर्ती घायलों से मिली बंगाल सीएम ममता बनर्जी, लिया हालचाल

Odisha Train Accident: SSKM अस्पताल में भर्ती घायलों से मिली बंगाल सीएम ममता बनर्जी, लिया हालचाल

नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण ट्रेन हादसे में 270 से ज्यादा मौते और 1000 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. कई घायलों का इलाज SSKM अस्पताल में चल रहा है. जिनसे मुलाकात करने के लिए बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पहुंची. ममता बनर्जी ने वहां पर ट्रेन हादसे की पीड़ितों […]

SSKM अस्पताल में भर्ती घायलों से मिली बंगाल सीएम ममता बनर्जी, लिया हालचाल
inkhbar News
  • Last Updated: June 5, 2023 19:43:52 IST

नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण ट्रेन हादसे में 270 से ज्यादा मौते और 1000 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. कई घायलों का इलाज SSKM अस्पताल में चल रहा है. जिनसे मुलाकात करने के लिए बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पहुंची. ममता बनर्जी ने वहां पर ट्रेन हादसे की पीड़ितों से हालचाल लिया.

होमगार्ड की नौकरी देगी ममता सरकार

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘ हम चाहते हैं हादसे की सच्चाई सबके सामने आए, ये सच्चाई दबाने का समय नहीं है. सीबीआई को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस का मामला भी दिया गया था, लेकिन 12 साल हो गए और आज तक इसका नतीजा नहीं निकला.’ बंगाल सीएम ने आगे कहा कि, बालासोर हादसे में जिन लोगों के हाथ-पैर कट गए हैं, हमारी सरकार ने उसके घर के एक सदस्य को होमगार्ड की नौकरी देने का फैसला किया है.’

ट्रेनों की आवाजाही शुरु

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे में अभी तक 270 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं एक हजार से ज्यादा यात्री घायल है. फिलहाल दुर्घटनास्थल में राहत और बचाव कार्य का काम लगभग पूरा हो चुका है. वहीं रविवार की शाम तक रेलवे ट्रैक से मलबा भी हटा दिया गया है. हादसे के बाद अब ट्रैक से ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है.

मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखी चिट्ठी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ओडिशा में हुए रेल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर जमकर निशाना साधा है. खड़गे ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में सवाल पूछते हुए कहा है कि रेल मंत्री ने हादसे की सीबीआई जांच की मांग क्यों की? सीबीआई अपराधों की जांच करने के लिए है ना कि रेल दुर्घटनाओं की.