Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bengal: भाजपा नेता अमित मालवीय के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज, CM ममता के ऊपर टिप्पणी का आरोप

Bengal: भाजपा नेता अमित मालवीय के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज, CM ममता के ऊपर टिप्पणी का आरोप

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में भाजपा नेता अमित मालवीय के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है। वरिष्ठ टीएमसी नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अमित मालवीय का दावा बता दें अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स […]

Bengal
inkhbar News
  • Last Updated: January 8, 2024 11:19:47 IST

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में भाजपा नेता अमित मालवीय के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है। वरिष्ठ टीएमसी नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

अमित मालवीय का दावा

बता दें अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया था, जिस पर एक्शन लेते हुए भट्टाचार्य ने यह शिकायत दर्ज कराई है। अपने पोस्ट में अमित मालवीय ने दावा किया था कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हमले के मामले में मुख्य आरोपी, फरार टीएमसी नेता शाहजहां शेख, ममता बनर्जी के संरक्षण की वजह से कानून प्रवर्तन एजेंसियों के चंगुल से भागने में सफल रहे हैं। साथ ही, उन्होंने कहा, संदेशखाली का डॉन होने का दावा करने वाला शाहजहां फरार है। यह ममता बनर्जी, जो पश्चिम बंगाल की गृह मंत्री भी हैं, उनके संरक्षण के बिना संभव नहीं है।

राज्य मंत्री भट्टाचार्य ने रविवार मीडिया को बताया, हमने एक शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए मालवीय के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

भाजपा ने टीएमसी पर साधा निशाना

इस बीच, पश्चिम बंगाल भाजपा ने सच्चाई को चुप कराने के लिए पुलिस का इस्तेमाल करने के प्रयास के लिए टीएमसी की आलोचना की। भाजपा नेता राहुल सिन्हा बोले, अमित मालवीय ने जो भी कहा है, वह पुरे तरीके सच है। यह टीएमसी सरकार है, जो अपराधियों को बचा रही है और इस प्रवृत्ति की वजह से राज्य में अराजकता फैल गई है।

यह भी पढ़ें- http://Indian Railways: दिल्ली आने वाली 70 से ज्यादा ट्रेनें कई घंटे लेट, यात्री परेशान