Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • खबरदार! यूपी में लव जिहाद किया तो पूरा जीवन जेल में कटेगा, ITV के सर्वे लोगों ने कहा बहुत अच्छा फैसला

खबरदार! यूपी में लव जिहाद किया तो पूरा जीवन जेल में कटेगा, ITV के सर्वे लोगों ने कहा बहुत अच्छा फैसला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 'लव जिहाद' के मामलों पर लगाम लगाने के लिए बेहद सख्त कदम उठाया है और इस बाबत विधानसभा से एक सख्त विधेयक भी पास हो गया है.

love jihad
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2024 21:26:55 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ‘लव जिहाद’ के मामलों पर लगाम लगाने के लिए बेहद सख्त कदम उठाया है और इस बाबत विधानसभा से एक सख्त विधेयक भी पास हो गया है. विधान परिषद से पारित होने और राज्यपाल के हस्ताक्षर होते ही यह कानून बन जाएगा और लव जिहाद का अपराध सिद्ध होने पर उम्रकैद की सजा की सजा मिलेगी. इस कानून में कई अपराधों की सजा बढ़ाकर दोगुनी कर दी गई है. लव जिहाद के तहत कई नए अपराध भी इसमें जोड़े गए हैं.

दरअसल केंद्र सरकार की तरफ से धर्म परिवर्तन कानून बनाने को लेकर पहले ही कहा गया है कि यह राज्य सरकारों का मामला है और यह सूबे की सरकारों को ही तय करना है. इसलिए यूपी में बनाए जा रहे नए कानून में गैरकानूनी तरीके से धर्म परिवर्तन के लिए फंडिंग को भी कानून के दायरे में लाया जा रहा है. इस बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें चार सवाल पूछे गए थे, पढ़िए लोगों ने क्या दिया जवाब?

Q. यूपी में लव जिहाद जैसे अपराध के लिए उम्रकैद की सजा को क्या आप सही मानते हैं?

हाँ- 84.00%
नहीं- 16.00%
कह नहीं सकते- 0.00%

Q. क्या उत्तर प्रदेश में सख़्त क़ानून से धर्मांतरण और लव जिहाद पर लगाम लगेगी?

हाँ- 81.00%
नहीं- 16.00%
कह नहीं सकते- 3.00%

Q. लव जिहाद में सज़ा बढ़ाने की वजह को आप किस वजह से जायज़ मानते हैं?

अपराध बेहतर गंभीर- 20.00%
जबरन धर्मांतरण- 11.00%
महिलाओं की सुरक्षा- 53.00%
सज़ा बढ़ाना ग़लत- 9.00%
कह नहीं सकते- 7.00%

Q. क्या लोकसभा चुनावों के बाद बीजेपी हार्डकोर हिन्दुत्व वाले मुद्दों पर ज़्यादा जोर दे रही है?

हाँ- 70.00%
नहीं- 24.00%
कह नहीं सकते- 6.00%

ये भी पढ़े:-भाग ले पेंटिंग कंपटीशन में, जीते ₹25000 तक इनाम

             अक्षय ऊर्जा इंटर्नशिप भारत 2024, जानिए कैसे करें अप्लाई