Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bharat Rice: कल लॉन्च होगा Bharat Rice, जानिए कहां मिलेगा 29 रुपये किलो का चावल?

Bharat Rice: कल लॉन्च होगा Bharat Rice, जानिए कहां मिलेगा 29 रुपये किलो का चावल?

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने चावल के भाव को कम करने के लिए एक खास कदम उठाया है। बता दें कि केंद्र सरकार मंगलवार (6 फरवरी) को शाम 4 बजे भारत राइस (Bharat Rice) लॉन्च करने जा रही है। जिसमें चावल 29 रुपये किलो के भाव से बेचा जाएगा। हालांकि, इससे पहले भी इसके लिए […]

Bharat Rice: Bharat Rice will be launched tomorrow, know where to get rice worth Rs 29 per kg?
inkhbar News
  • Last Updated: February 5, 2024 20:57:20 IST

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने चावल के भाव को कम करने के लिए एक खास कदम उठाया है। बता दें कि केंद्र सरकार मंगलवार (6 फरवरी) को शाम 4 बजे भारत राइस (Bharat Rice) लॉन्च करने जा रही है। जिसमें चावल 29 रुपये किलो के भाव से बेचा जाएगा। हालांकि, इससे पहले भी इसके लिए कई बार प्रयास किए गए, लेकिन इससे घरेलू बाजार की कीमतों में कोई विशेष कमी नहीं दिखी, जबकि चावल के दाम 14.5% बढ़े हैं। ऐसे में अब भारत राइस (Bharat Rice) लॉन्च होने से सस्‍ता चावल लोगों की थाली में आएगा। साथ ही आम लोगों को इससे काफी राहत मिलेगी।

कहां मिलेगा ₹29 किलो वाला चावल?

केंद्र सरकार मंगलवार शाम 4 बजे से भारत ब्रांड (Bharat Brand) के तहत, भारत राइस (Bharat Rice) की बिक्री शुरू करने जा रही है। भारत राइस (Bharat Rice) नाफेड (NAFED), एनसीसीएफ (NCCF), केंद्रीय भंडार सहित सभी बिग चेन रीटेल पर उपलब्ध रहेगा। जहां ये चावल 29 रुपये किलो के भाव से बेचा जाएगा। ये चावल 5 और 10kg पैक में मिलेगा।

मंहगाई नियंत्रण का प्रयास

गौरतलब है कि देश में बढ़ती महंगाई को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने पहले भी भारत ब्रांड (Bharat brand) के तहत सस्ता आटा, दाल और सस्ते प्याज-टमाटर बेचे थे। जिसमें 6 नवंबर 2023 को केंद्र सरकार की तरफ से भारत आटा (Bharat Atta) लॉन्च किया गया था। इससे जहां देश में आटे की औसत कीमत 35 रुपये किलो है, वहीं सरकार की पहल से आटा 27.50 रुपये में उपलब्ध है। जबकि, 60 रुपये किलो में दाल मिलता है।

ये भी पढ़ें- 3500 हिंदू मंदिर तोड़े गए… मुस्लिम काशी-मथुरा भाईचारे से दे दें तो सब कुछ भूल जाएंगे- गोविंद देव गिरि