Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bhopal: बीजेपी विधायक का देश को बांटने वाला बयान वायरल, बोले “चादर और फ़ादर से दूर रहें हिन्दू”

Bhopal: बीजेपी विधायक का देश को बांटने वाला बयान वायरल, बोले “चादर और फ़ादर से दूर रहें हिन्दू”

भोपाल. देश में अलग-अलग राजनतिक दल के नेता आये दिन सुर्ख़ियां बटोरने और वोट बैंक साधने के लिए बयानबाजी करते रहते हैं. इसी क्रम में भोपाल ( Bhopal ) के कोलार सीट से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान देश में चर्चा का विषय बना हुआ है, उन्हीने मंच से विवादित बयान दिया कि हिंदुओं […]

Bhopal
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2021 11:28:59 IST

भोपाल. देश में अलग-अलग राजनतिक दल के नेता आये दिन सुर्ख़ियां बटोरने और वोट बैंक साधने के लिए बयानबाजी करते रहते हैं. इसी क्रम में भोपाल ( Bhopal ) के कोलार सीट से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान देश में चर्चा का विषय बना हुआ है, उन्हीने मंच से विवादित बयान दिया कि हिंदुओं को चादर और फ़ादर से दूर रहना चाहिए. पीर बाबा से दूर रहो, ये पीर बाबा आपकी ज़िन्दगी में रुकावट ( Bhopal ) लेकर आते है. सच्ची भक्ति तो हनुमान लला के भक्ति में है, जो दुनिया को चलाने वाले है.

यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल है और लोग इस बयान को सुनकर सोशल मीडिया क जरिये गुस्सा जाहिर कर रहे है. दश्हरे के मंच से दिए इस बयान में बीजेपी विधायक मर्यादा भूल गए भावनाओं में बह गये.

यह भी पढ़ें :

Priyanka Gandhi on UP Elections : यूपी चुनाव से पहले प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, कहा उत्तर प्रदेश में 40 % टिकट महिलाओं को

NIA to Probe Civilian Killings in the Valley : घाटी में नागरिकों की हत्या के मामलों की जांच करेगी एनआईए

 

Tags