Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली में पीएम से मिले भूपेंद्र चौधरी, लखनऊ में राजभवन पहुंचे सीएम योगी, अब आगे क्या…

दिल्ली में पीएम से मिले भूपेंद्र चौधरी, लखनऊ में राजभवन पहुंचे सीएम योगी, अब आगे क्या…

नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बगावती तेवर दिखाने के बाद सियासी हलचल बढ़ी हुई है. इस बीच प्रदेश भाजपा प्रमुख भूपेंद्र चौधरी ने आज यानी बुधवार को दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करीब एक घंटे तक मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में उन्होंने पीएम मोदी […]

(PM Modi-CM Yogi)
inkhbar News
  • Last Updated: July 17, 2024 19:03:12 IST

नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बगावती तेवर दिखाने के बाद सियासी हलचल बढ़ी हुई है. इस बीच प्रदेश भाजपा प्रमुख भूपेंद्र चौधरी ने आज यानी बुधवार को दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करीब एक घंटे तक मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में उन्होंने पीएम मोदी यूपी में जारी खीचंतान को लेकर रिपोर्ट दी है. वहीं, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात करने के लिए राजभवन पहुंचे हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि ये एक शिष्टाचार मुलाकात है.

बीजेपी आलाकमान क्या चाहता है?

बता दें कि लखनऊ से दिल्ली तक के सियासी गलियारों में चर्चा है कि लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन से खफा बीजेपी आलाकमान राज्य में नेतृत्व परिवर्तन करना चाहता है. पार्टी शीर्ष नेतृत्व सरकार और संगठन दोनों में बदलाव चाहता है. यूपी में फिलहाल योगी आदित्यनाथ सरकार और प्रदेश भाजपा के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. डिप्टी सीएम केशव मौर्य पिछले कुछ दिनों में कई बार कह चुके हैं कि संगठन हमेशा सरकार से बड़ा होता है.

केशव को मिलेगी पार्टी की कमान?

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सरकार और संगठन दोनों स्तर पर बदलाव देखने को मिल सकता है. चर्चा है कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य को फिर से प्रदेश भाजपा की कमान दी जा सकती है. वहीं मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को योगी कैबिनेट में जगह दी जाएगी. इसके अलावा भी संगठन और सरकार के स्तर पर कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की बड़ी वजह कार्यकर्ताओं की नाराजगी बताई जा रही है. चुनावी नतीजे की समीक्षा में कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान ना मिलने और राज्य में अफसरशाही के हावी होने की बात सामने आई थी.

यह भी पढ़ें-

राज्यसभा में भी कमजोर हुई भाजपा, अब नहीं चलेगी मनमानी!