मुंबई/नई दिल्ली। उल्लू ऐप के विवादित रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कड़ी आपत्ति जताई है। शो में महिलाओं के साथ कथित अश्लील और जबरदस्ती वाले दृश्य सामने आने के बाद महिला आयोग ने उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल और शो के होस्ट एजाज खान को समन जारी किया है और 9 मई को पूछताछ के लिए तलब किया है। हाउस अरेस्ट इसी तरह के फूहड़ और अश्लील बातों के लिए चर्चे में रहता है.
बता दें कि विवाद की शुरुआत 29-अप्रैल को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो क्लिप से हुई। इस वीडियो में एजाज खान महिला प्रतिभागियों से कामसूत्र को लेकर सवाल पूछते हैं. उसके बाद कैमरे के सामने अंतरंग क्रियाएं करने का दबाव डालते नजर आ रहे हैं. महिलाएं स्पष्ट रूप से ऐसा करने से इनकार करती दिख रही हैं और अपने को असहज महसूस करती हैं.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने वायरल हुए वीडियो को गंभीर रूप से आपत्तिजनक बताया। उन्होंने कहा कि यह महिलाओं की गरिमा का उल्लंघन है और मनोरंजन के नाम पर यौन उत्पीड़न को बढ़ावा देता है। महिला आयोग ने स्पष्ट किया कि इस तरह की सामग्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अश्लील कटेंट परोसने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू ऐप पर प्रसारित हो रहे वेब शो ‘हाउस अरेस्ट’ के एपिसोड शुरू से विवादित रहे हैं. यूपी राज्य महिला आयोग ने इस मामले का संज्ञान लिया है. उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा है कि शो की सामग्री की समीक्षा के बाद आयोग जरूरी कदम उठाएगा. महिलाओं की गरिमा से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.