Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Big B के यहां फिर पसरा कोरोना,  कहा कोविड से निपटने के बाद मिलूंगा

Big B के यहां फिर पसरा कोरोना,  कहा कोविड से निपटने के बाद मिलूंगा

महाराष्ट्र, Maharashtra. Mumbai राजनेताओं के साथ-साथ बॉलीवुड इण्डस्ट्री में भी कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है. इस कड़ी में कई बड़े सेलेब्स अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, और सिंगर सोनू निगम कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा कोरोना संक्रमण अब अमिताब बच्चन के घर तक दस्तक दे चुका है. उन्होने अपने हाल ही […]

अमिताभ बच्चन, फाइल फोटो
inkhbar News
  • Last Updated: January 5, 2022 12:54:40 IST

महाराष्ट्र, Maharashtra. Mumbai

राजनेताओं के साथ-साथ बॉलीवुड इण्डस्ट्री में भी कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है. इस कड़ी में कई बड़े सेलेब्स अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, और सिंगर सोनू निगम कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा कोरोना संक्रमण अब अमिताब बच्चन के घर तक दस्तक दे चुका है. उन्होने अपने हाल ही में लिखे ब्लॉग में कोरोना से निपटने की जानकारी साझा की. लेकिन कोरोना किसे हुआ है. इस बात का खुलासा नहीं किया है. मालूम हो कि अमिताब बच्चन समेत उनका पूरा परिवार साल 2020 में कोरोना पॉजिटिव हो गया था. इसके बाद करीब एक महीने तक अमिताभ और अभिषेक बच्चन अस्पताल में भर्ती रहे थे.   

बिग बी की भावुक पोस्ट

अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan Blog  ने अपने ब्लॉग पर एक मोटिवेशनल कविता शेयर करते हुए लिखा “लड़ो… लड़ रहे हैं…. और सभी की प्रार्थनाओं के साथ… अब और नहीं…. बस और कोई डिस्क्रिप्शन नहीं“  बस जिंदगी चलती रहती है. आगे उन्होने लिखा, “सर्वशक्तिमान की शांति में रहें, जो अपनी कृपा और सुरक्षा के साथ हमें देखते हैं. मानव कई उपेक्षाएं करते हैं. वह हमें क्षमा करता है. और हमें धर्म के मार्ग पर चलने के लिये प्रशस्त करता है. हम अज्ञात बल का अनुसरण करते हैं. इस दौरान उन्होने एक संकेत देते हुए ब्लॉग का अंत किया कि कुछ घरेलू कोविड की स्थितियों से निपट रहा हूं बाद में आपसे जुड़ा जाएगा

यह भी पढ़ें 

Rajasthan : मानसिक बीमारी से परेशान कांग्रेस महिला पार्षद ने तालाब में कूदकर दी जान

Tags