नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गांधी परिवार को बड़ा झटका देते हुए राजीव गांधी फाउंडेशन और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट का एफसीआरए लाइसेंस रद्द कर दिया है। राजीव गांधी फाउंडेशन पर आरोप है कि उसने फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट का उलंघन किया है। जांच में सामने आया है कि फाउंडेशन ने नियमों का उल्लंघन करते हुए पड़ोसी देश चीन से फंड लिया है।
गृह मंत्रालय इस मामले की जांच काफी लंबे समय से कर रहा था। जांच में राजीव गांधी फाउंडेशन के गलत पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि एफसीआरए (FCRA) लाइसेंस के तहत एनजीओ विदेशी संस्थाओं और व्यक्तियों से अनुदान ले सकती हैं, लेकिन उसीक पूरी जानकारी केंद्र सरकार को देनी होती है।
बता दें कि, राजीव गांधी फाउंडेशन में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पी चितदबरम सदस्य हैं। साल 1991 में स्थापित हुई इस संस्था में वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए 2020 में इंटर मिनिस्ट्रियल कमेटी गठित की गई थी। जिसमें ईडी के सीनियर अधिकारी भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट सबमिट की थी।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव