Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गोवा में तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरो ने छोड़ी पार्टी

गोवा में तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरो ने छोड़ी पार्टी

पणजी। ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी को गोवा में बड़ा झटका लगा है। राज्य में पार्टी का चेहरा रहे पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरो ने इस्तीफा दे दिया है। फलेरो की गिनती गोवा के दिग्गज नेताओं में होती है। वह गोवा में टीएमसी के चेहरा होने के साथ ही राज्यसभा सांसद भी थी। लुइजिन्हो फलेरो […]

(Luizinho Faleiro)
inkhbar News
  • Last Updated: April 11, 2023 15:46:57 IST

पणजी। ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी को गोवा में बड़ा झटका लगा है। राज्य में पार्टी का चेहरा रहे पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरो ने इस्तीफा दे दिया है। फलेरो की गिनती गोवा के दिग्गज नेताओं में होती है। वह गोवा में टीएमसी के चेहरा होने के साथ ही राज्यसभा सांसद भी थी। लुइजिन्हो फलेरो ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही राज्यसभा के सांसद पद से भी इस्तीफा दे दिया है।

दक्षिण गोवा में है खासा दबदबा

बता दें कि फलेरो का दक्षिण गोवा में खासा दबदबा है। ऐसे में उनके पार्टी छोड़ने से तृणमूल कांग्रेस को आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में क्रिश्चियन बहुल दक्षिण गोवा में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। फलेरो टीएमसी में काफी पहले से जुड़े थे, उन्हें ममता बनर्जी का करीबी भी माना जाता है। उनके पार्टी छोड़ने पर टीएमसी ने एक बयान जारी किया है। पार्टी ने कहा है कि हम दक्षिण गोवा में दूसरा उम्मीदवार उतारेंगे। हम लुइजिन्हो फलेरो के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं, आशा है कि वो ऐसे ही गोवा की जनता की सेवा करते रहेंगे।

इस्तीफा देने के बाद क्या कहा?

लुइजिन्हो फलेरो ने राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद कहा कि मैं टीएमसी छोड़ रहा हूं। मेरा अभी किसी दूसरी पार्टी में शामिल होने का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने कहा कि वह ममता बनर्जी के कहने पर टीएमसी में शामिल हुए थे। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि ममता जी के नेतृत्व में पार्टी गोवा में आगे बढ़ेगी। इसके साथ ही फलेरो ने कहा कि मेरे ऊपर विश्वास करने के लिए ममता बनर्जी का धन्यवाद।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “