Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सेंट्रल रेलवे का बड़ा फैसला: ओलंपिक पदक विजेता स्वप्निल कुसाले TC से बनेंगे OSD

सेंट्रल रेलवे का बड़ा फैसला: ओलंपिक पदक विजेता स्वप्निल कुसाले TC से बनेंगे OSD

नई दिल्ली: भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में पुरूषों की 50 मीटर थ्री पोजिशंस राइफल शूटिंग में पहली बार कांस्य पदक दिलाकर देश का नाम रौशन किया है.

Swapnil Kusale
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2024 18:30:59 IST

नई दिल्ली: भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में पुरूषों की 50 मीटर थ्री पोजिशंस राइफल शूटिंग में पहली बार कांस्य पदक दिलाकर देश का नाम रौशन किया है. इससे भारतीय रेलवे में भी खुशी का माहौल है. स्वप्निल कुसाले सेंट्रल रेलवे के पुणे डिवीज़न में टिकट चेकर (TC) हैं. पदक जीतने के बाद अब उन्हें प्रमोशन कर OSD का पद दिया जाएगा.

स्वप्निल कुसाले को बनाया जाएगा OSD

वहीं सेंट्रल रेलवे के जीएम राम करन यादव ने मीडिया के बातचीत में बताया कि स्वप्निल कुसाले को जल्द ही OSD पद दिया जाएगा. रेलवे की तरफ़ से इनामी राशि भी दी जाएगी. वहीं स्वप्निल कुसाले के स्वदेश आगमन पर भव्य स्वागत की तैयार की जा रही है.

क्वालीफिकेशन में 7वें नंबर पर रहे स्वप्निल कुसाले ने 8 निशानेबाजों के फाइनल राउंड में 451.4 स्कोर प्राप्त किया और तीसरा स्थान पर रहा. पेरिस ओलंपिक में भारत का यह तीसरा कांस्य पदक है. इससे पहले सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम वर्ग में कांस्य पदक जीता था, जबकि मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक हासिल किया था.

वहीं मेडल जीतने के बाद स्वप्निल कुसाले ने कहा कि आज दिल बहुत तेजी से धड़क रहा था. इस स्थिति में मैने श्वास पर नियंत्रण रखा और कुछ अलग करने की कोशिश नहीं की. इस समय सभी खिलाड़ी एक जैसे होते हैं. उन्होंने कहा कि मैं रेलवे के काम के लिए नहीं जाता हूं. भारतीय रेलवे ने मुझे 365 दिन की छुट्टी दे रखी है ताकि मैं देश के लिए अच्छा खेल सकूं.

Also Read…

Birthday Special: ऐसी हैं तापसी पन्नू की लव स्टोरी, ओलंपिक मेडलिस्ट हैं उनके पति