Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 8th Pay Commission पर बड़ी खबर, अब बढ़ जाएगी बेसिक सैलरी! दिवाली से पहले होंगे मालमाल

8th Pay Commission पर बड़ी खबर, अब बढ़ जाएगी बेसिक सैलरी! दिवाली से पहले होंगे मालमाल

नई दिल्ली: दिवाली से पहले एक बार फिर आठवें वेतन आयोग की चर्चा होने लगी है. आपको बता दें वेतन आयोग भारत सरकार द्वारा गठित एक विशेष समिति होती है. इस समिति का मुख्य उद्देश्य केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के वेतन, भत्ते और पेंशन की समीक्षा करना और उनमें जरूरी संशोधन की सिफारिश करना […]

8 vatan aayog
inkhbar News
  • Last Updated: October 23, 2024 12:32:24 IST

नई दिल्ली: दिवाली से पहले एक बार फिर आठवें वेतन आयोग की चर्चा होने लगी है. आपको बता दें वेतन आयोग भारत सरकार द्वारा गठित एक विशेष समिति होती है. इस समिति का मुख्य उद्देश्य केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के वेतन, भत्ते और पेंशन की समीक्षा करना और उनमें जरूरी संशोधन की सिफारिश करना होता है. वहीं जानकारी के मुताबिक अब केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18000 रुपए से बढ़कर 34000 रुपए हो जाएगी. हालांकि सरकार ने इस मामले पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. वहीं मीडिया रिर्पोट के मुताबिक 8th पे कमीशन की घोषणा को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी है. बस घोषणा होना बाकी  है.

इतना मांगा समय

बता दें आठवें वेतन आयोग की घोषणा के बाद कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 26000 रूपए हो जाएंगी. परंतु मीडिया रिर्पोट में दावा किया है कि बेसिक सैलरी ज्यादा करना सरकार की प्राथमिकता है ताकि कर्मचारियों की पीएफ भी ज्यादा कटे. अगर आठवा वेतन आयोग वेतन बढ़ाती है तो बेसिक सैलरी बढ़कर 34560 रुपए हो जाएंगी. हालांकि सरकार ने अभी तक इसपर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. फिलहाल न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है. ये 34,560 रुपये होने की संभावनाएं जताई जा रही है.

पेंशनरों के लिए लाभ

वहीं आठवें वेतन आयोग केवल वर्तमान कर्मचारी ही नहीं बल्कि पेंशनर्स भी लाभान्वित होंगे. उनकी न्यूनतम बेसिक पेंशन बढ़ने की संभावना है. ये बढ़ोतरी पेंशनरों के जीवन स्तर में सुधार लाने में मदद करेगी. आठवें वेतन के लागू होने के बाद पूरा स्ट्रक्चर बदलने की संभावना है. ये बदलाव केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए बड़ी राहत साबित होगी.

ये भी पढ़े: चक्रवात दाना का कहर ट्रेनों पर,रेलवे ने 150 से ज्यादा ट्रेनों को किया कैंसिल

 

Tags