Inkhabar

नोएडा में जाम खत्म करने को लेकर बड़ा प्लान, होगा ये काम

लखनऊ: नोएडा प्राधिकरण द्वारा नोएडा-ग्रेटर, नोएडा एक्सप्रेस-वे पर बढ़ते जाम की समस्या को देखते हुए ओखला बैराज से यमुना एक्सप्रेस-वे तक वैकल्पिक मार्ग बनाने की प्लान है.

Noida Expressway
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2024 15:59:37 IST

लखनऊ: नोएडा प्राधिकरण द्वारा नोएडा-ग्रेटर, नोएडा एक्सप्रेस-वे पर बढ़ते जाम की समस्या को देखते हुए ओखला बैराज से यमुना एक्सप्रेस-वे तक वैकल्पिक मार्ग बनाने की प्लान है. इस मार्ग को बीते दिन (18 सितंबर को) राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर बढ़ते यातायात के कारण आम व्यक्ति को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है.

इसके अलावा एक्सप्रेस वे पर लगने वाले जाम की वजह से वायु प्रदूषण में भी वृद्धि हो रही है. भविष्य में वायु प्रदूषण और बढ़ने की सम्भावना है. उपरोक्त परिस्थितियों देखते हुए सुगम यातायात हेतु विद्यमान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के विकल्प के तौर पर वैकल्पिक मार्ग के रूप में ओखला बैराज से यमुना एक्सप्रेस-वे तक अतिरिक्त एक्सप्रेस-वे का निर्माण किए जाने की प्लान है.

अथॉरिटी ने लिखा पत्र

इस योजना के लिए 18 सितंबर को नोएडा प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश शासन, प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग को पत्र प्रेषित किया गया है. शासन द्वारा उक्त मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने के बाद आगामी औपचारिकताएं पूर्ण की जाएंगी, जिससे परियोजना को धरातल पर उतारा जा सके.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर