Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Biharr BSEB Result Topper 2021: बिहार बोर्ड ने जारी किया दसवीं का रिजल्ट, पूजा कुमारी, संदीप कुमार और सुभद्राशिनी टॉपर, यहां देखें पूरी लिस्ट

Biharr BSEB Result Topper 2021: बिहार बोर्ड ने जारी किया दसवीं का रिजल्ट, पूजा कुमारी, संदीप कुमार और सुभद्राशिनी टॉपर, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bihar BSEB Result Topper 2021 : . बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, BSEB ने बिहार बोर्ड रिजल्ट 2021 को 10 वीं कक्षा के लिए घोषित किया. बिहार 10 वीं रिजल्ट 2021  आज घोषित किया गया. 4  अप्रैल 2021 आज दोपहर 3: 30 बजे. शिक्षा मंत्री, विजय कुमार ने आधिकारिक रूप से लिंक पर क्लिक करके परिणाम जारी किया, जिससे यह छात्रों के लिए उपलब्ध हो सके. परिणाम के साथ, बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बिहार बोर्ड 10 वीं परिणाम 2021 के लिए टॉपर्स की सूची की भी घोषणा की. बता दें इस बार 78.17 % बच्चे पास हुए है जो पिछले साल के मुकाबले कम हैं.

Bihar BSEB Result Topper 2021
inkhbar News
  • Last Updated: April 5, 2021 16:52:44 IST

नई दिल्ली. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, BSEB ने बिहार बोर्ड रिजल्ट 2021 को 10 वीं कक्षा के लिए घोषित किया. बिहार 10 वीं रिजल्ट 2021  आज घोषित किया गया. 4  अप्रैल 2021 आज दोपहर 3: 30 बजे. शिक्षा मंत्री, विजय कुमार ने आधिकारिक रूप से लिंक पर क्लिक करके परिणाम जारी किया, जिससे यह छात्रों के लिए उपलब्ध हो सके. परिणाम के साथ, बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बिहार बोर्ड 10 वीं परिणाम 2021 के लिए टॉपर्स की सूची की भी घोषणा की. बता दें इस बार 78.17 % बच्चे पास हुए है जो पिछले साल के मुकाबले कम हैं.

बिहार बोर्ड 10 वीं परिणाम 2021: टॉपर्स की सूची

तीन छात्रों ने इस साल बिहार बोर्ड 10 वीं के रिजल्ट 2021 में टॉप किया है. पूजा कुमारी, संदीप कुमार और सुभद्राशिनी – 3 छात्रों ने बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021 में टॉप किया है. बिहार बोर्ड में कुल 101 छात्रों को स्थान दिया गया है. टॉपर्स में 500 में से 484 अंक हैं. पूजा और सुहासिनी दोनों जमुई जिले से हैं जबकि संदीप रोहतास से हैं.

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट – पिछले वर्षों के टॉपर्स

जनता हाई स्कूल तेन्याज के हिमांशु राज, रोहतास ने बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) कक्षा 10 वीं 2020 या मैट्रिक परीक्षा 2020 में टॉप किया था. उन्होंने 500 में से 481 अंक हासिल किए, जो 96.20% है. 2020 में, कोरोनोवायरस महामारी के बीच 26 मई को कक्षा 10 वीं घोषित की गई थी. परीक्षा के लिए कुल 12 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 80.59 प्रतिशत था. परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी, 2020 तक आयोजित की गई थीं.

2020 में, कोरोनोवायरस महामारी के बीच 26 मई को BSEB का कक्षा 10 मैट्रिक का परिणाम घोषित किया गया था. परीक्षा के लिए कुल 12 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 80.59 प्रतिशत था. परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी, 2020 तक आयोजित की गई थीं.

Dilip Valsay Patil Home Minister : दिलीप वलसे पाटिल होंगे महाराष्ट्र के नए गृहमंत्री : सूत्र

Bihar Board Matric Result 2021: बिहार बोर्ड के 10वीं क्लास का आ गया, ऐसे करें रिजल्ट चेक

Tags