Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार: मुजफ्फरपुर के कोचिंग सेंटर में चली गोली, मची हरकंप

बिहार: मुजफ्फरपुर के कोचिंग सेंटर में चली गोली, मची हरकंप

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर के कोचिंग सेंटर में पढ़ाई के दौरान गोली चलने से हरकंप मच गई, इसमें एक छात्रा घायल हो गए. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई.

Muzaffarpur Firing
inkhbar News
  • Last Updated: September 10, 2024 18:11:31 IST

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर के कोचिंग सेंटर में पढ़ाई के दौरान गोली चलने से हरकंप मच गई, इसमें एक छात्रा घायल हो गए. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. वहीं घायल छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि यह मामला जिला के सकरा थाना क्षेत्र की है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

कोचिंग संस्थान में चली गोली

वहीं कोचिंग संस्थान को चलाने वाले संचालक मुकेश कुमार ने घटना को लेकर बताया कि आज अंग्रेजी की पढ़ाई के दौरान गोली चलने जैसी आवाज हुई थी, जिसके बाद हम सब घबरा गए और कोचिंग संस्थान में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. कुछ समय के बाद पता चला कि कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाली एक बच्ची को गोली लग गई, जिससे वो घायल हो गई.

इसके बाद कुछ लोगों ने इलाज के लिए छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन आशंका है कि कोई छात्र अपने बैग में एक हथियार रखकर कोचिंग संस्थान लाया था. अब तक इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कोचिंग में अंग्रेजी की पढ़ाई हो रही थी तभी यह घटना हुई. ये किसने किया इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक